फ़िरोज़ खान
बारां 4 अप्रेल । ग्राम पंचायत कस्बा नौनेरा के बलारपुर में ग्रामीणों के जनसहयोग से चल रही भागवत कथा में मंगलवार को सुदामा चरित्र का वर्णन आचार्य लक्ष्मणप्रसाद शर्मा ने विस्तार से सुनाया ।कथा में बताया कि मित्रता हो तो भगवान कृष्ण और सुदामा जैसी हो जो सुख दुख में एक दूसरे के काम आये । कथा में पूर्व मंत्री व कॉंग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया ने पहुँच कर कथा का श्रवण किया और देर शाम को आरती की । मुख्य यजमान राजवीर सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया ।
