आवास पुर्ण होने के बाद भी नही मिली तीसरी किश्त

IMG-20170405-WA0192फ़िरोज़ खान
बारां 5 अप्रेल । शाहाबाद ब्लॉक की बालदा ग्राम पंचायत के गांव पेनावदा के आठ लोगों को मुख्यमंत्री आवास की तीसरी व प्रथम किश्त का भुकतान अभी तक भी नही मिला है । कल्याणी पत्नी गोबरीलाल को 2013-14 में आवास स्वीकृत हुआ था । और अभी पुर्ण अवस्था मे है । उसके बाद भी इसको तीसरी किश्त का भुगतान नही मिला है । इसी तरह रुकमा पत्नी जालम सिंह को भी 2013-14 का आवास है और 6 फिट तक निर्माण होने के बाद भी प्रथम किश्त का भुगतान हुआ है । बीरबल पुत्र रामा का आवास पुर्ण होने के बाद भी पहली किश्त मिली है । इसी तरह रामकली पत्नी फूलचंद साहरिया उनी व कांति बाई पत्नी जयलाल साहरिया तथा सूरज बाई उनी का आवास पुर्ण हो चुका है । उसके बाद भी इसको तीसरी किश्त का अभी तक भुकतान नही मिला है । वहीं जुगल किशोर सहरिया ने बताया कि मेरी माँ सावनी पत्नी श्यामलाल के नाम पर 2014-15 में आवास स्वीकृत हुआ था । तब उनको प्रथम किश्त मिल गयी थी । उसके बाद मेरे माता पिता की मृत्यु हो गयी जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी ग्राम पंचायत को दे दिया गया उसके बाद भी अभी तक दूसरी किश्त नही मिली है । इसको लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है । मगर हमारी कोई सुनवाई नही हो रही है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा शाहाबाद ने बताया कि आवास की किश्तों के मामले को दिखवाकर इनकी किश्ते जारी की जावेगी ।

error: Content is protected !!