क्या नोटो पर लिखना जरूरी है ?

विनीत जैन
विनीत जैन
अभी सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत वायरल हो रहा है , नए नोटो पर कुछ लिखा होने से संबंधित जानकारी जिसमे बताया गया है कि नए नोट पर कुछ लिखा होने पर भी बैंक वो नोट ले लेंगे

ये सही भी हो सकता है की बैंक ऐसे नोट ले ले परंतु क्या हमारा नोट पर लिखना इतना जरूरी है कि हम यदि बैंक नोट नही लेगा इसी डर से ये आदत बदलेंगे , ओर जब हम को मालूम पड़ गया है कि नोट बैंक ले लेगा तो हम वापस लिखने लगेंगे और बैंको में लड़ाई भी करने लगेंगे की ये नोट आपको लेने पड़ेंगे रिज़र्व बैंक का आदेश है ऐसा

क्यों हम अपनी जिम्मेदारियो को नही समझते है हमारा नोट पर लिखना क्यों इतना जरूरी है यदि कुछ गड्डियो पर कुछ लिखना हो तो क्या हम एक अलग कागज पर नही लिख सकते और उस कागज को रबर बैंड के साथ गड्डी में नही लगा सकते हमे ध्यान रखना चाहिए कि करेंसी हमारे देश की शान होती है और हमारे देश की शान हमारी शान है , जब ये लिखे हुए नोट किसी विदेशी के हाथ मे जाते है तो वो क्या सोच बनाते होंगे हमारे देश और देशवासियो के बारे में क्या इस पर हमने कभी विचार किया है , क्यों हमे सुधारने के लिए सिर्फ कानून ही बनाना पड़ता है हमे अपने आप भी कुछ सोचना चाहिए और स्वच्छ भारत और स्वच्छ करेंसी को बढ़ावा देना चाहिए

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!