मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 32 खेल मैदानों के बनेगें प्रवेश द्वार

zila parishad thumbअजमेर 06 अप्रेल। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिले के 126 राजकीय विद्यालय में मिड डे मिल योजनान्तर्गत पकने वाले पोषाहार हेतु 4 करोड़ 41 लाख की लागत से रसोई घर निर्माण कार्य कराने की स्वीकृतियॉ जारी कर दी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में मिड डे मिल योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ कन्वर्जेन्स करते हुए 126 विद्यालयों में रसोईघर का निर्माण कार्य कराया जायेगा। जिले की पीसांगन पंचायत समिति में 21 कार्यो हेतु 73 लाख 50 हजार, केकड़ी पंचायत समिति में 14 कार्यो हेतु 49 लाख, भिनाय पंचायत समिति में 8 कार्यो हेतु 28 लाख, जवाजा पंचायत समिति में 13 कार्यो हेतु 45 लाख 50 हजार,, मसूदा पंचायत समिति में 8 कार्यो हेतु 28 लाख, श्रीनगर पंचायत समिति में 14 कार्यो हेतु 49 लाख, अंराई पंचायत समिति में 12 कार्यो हेतु 42 लाख, किशनगढ़ पंचायत समिति में 20 कार्यो हेतु 70 लाख एवं सरवाड़ पंचायत समिति में 16 कार्यो हेतु 56 लाख की स्वीकृतियॉ जारी कर दी गयी है। सीईओं निकया गोहाएन ने बताया कि रसोईघर निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 13 लाख 40 हजार मिड डे मिल योजना एवं तीन करोड़ 2 लाख 40 हजार महात्मा गांधी नरेगा योजना से कन्वर्जेन्स करते हुए राशि स्वीकृत की गयी है।
जिले के 32 राजकीय विधायलयों के खेल मैदानों में बनेगें मुख्यमंत्री प्रवेश द्वार :- मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिले के 32 राजकीय विद्यालयों के खेल मैदानों के प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 16 लाख की वित्तिय स्वीकृतीयॉ जारी कर दी है। जिला परिषद सीईओं निकया गोहाएन ने बताया कि खेल मैदान प्रवेश द्वार निर्माण कार्य को प्राथमिकता से कराने हेतु संबधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारीयों को राशि का आंवटन भी कर दिया गया है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!