नसीराबाद// परम श्रदेय प्रवर्तक पुज्य गुरूदेव 1008 श्री पन्नालाल जी महारासा एवं स्वाध्याय शिरोमणी आशु कवि मरूधर छवि आचार्य प्रवर पुज्य गुरूदेव 1008 श्री सोहनलाल जी महारासा की सुशिष्या शासन प्रभाविका पुज्या गुरूवर्या 1007 डा.श्री ज्ञानलता जी महारासा आदि ठाणा 5 के सानिध्य में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती) का प्रोग्राम दिनांक 09/04/2017 रविवार को नसीराबाद में श्री ओसवाल जैन सकल समाज द्वारा तप, त्याग एवं तपस्या द्वारा नसीराबाद की पुण्य धरा पर कम्युनिटी हॉल, नसीराबाद में मनाया जायेगा !
