पुरी शंकराचार्य निष्चलानंद अजमेर प्रवास एवं धर्मसभा की तैयारियां शुरू

image1अजमेर। पुरी शंकराचार्य श्री निष्चलानंद जी सरस्वती के तीन दिवस अजमेर प्रवास की तैयारियां जोर-षोर से आरम्भ हो गई। व्यवस्था सम्बन्धी एक बैठक आज महानगर संघ चालक सुनिल दत्त जी जैन की अध्यक्षता में लालगढीया पैलेस में आयोजित की गई जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों सोंपी गई। बैठक का संचालन सुभाष काबरा एवं एस.पी. मित्तल ने किया। समिति के उमेष गर्ग ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत 15 को स्वागत समारोह 16 को प्रातः 11 से 1 जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम वैषाली में एवं पुष्कर रोड स्थित लालगढीया पैलेस में विराट धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। पार्षद एवं समिति सदस्य ज्ञान सारस्वत ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने हेतु फ्लेक्स, पैम्पलेट, कार्ड वितरण के अतिरिक्त घर-घर पीले चावल भी वितरित किएये जायेंगे। पंडाल की समस्त व्यवस्था कर रहे नितिन शर्मा, अमर सिंह पंवार, अमित भंसाली, राजेष सोनी, अनुराग सोनी ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के बैठने की समूचित व्यवस्था की जा रही है एवं सभी आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा रही है। इसी कार्यक्रम के तहत दिनांक 17 अप्रैल को युवा समागम भगवंत यूनिवर्सिटी में प्रातः 11 से 1 बजे तक किया जायेगा। आज बैठक में सुरेष शर्मा, डाॅ. विष्णु चैधरी, सत्यनारायण भंसाली, शैलेन्द्र अग्रवाल, विमल काबरा, भारती श्रीवास्तव, अलका गौड, वनीता जैमन, इन्दू टांक, महेन्द्र जैन मिततल, चन्द्रेष सांखला, पवन ढिल्लीवाल, विनीत कृष्ण पारीक, हितेष अग्रवाल, अमर सिंह पंवार, राजेष सोनी आदि उपस्थित थे।
विषेष – इस आयोजन हेतु आगामी बैठक 10 अप्रैल को सायं 6.30 बजे लालगढीया पैलेस में आयोजित की जायेगी जिसमें शहर के सभी धर्मप्रेमी बन्धू, विचारक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं आमंत्रित हैं।

उमेश गर्ग
9829793705

error: Content is protected !!