सांसद आदर्श ग्राम के ग्रामीणों से ली विकास कार्यो की जानकारी

zp ajmer 07-04-17अजमेर 07 अप्रेल। अजमेर सांसद सावरलाल जाट द्वारा गोद लिए आदर्श ग्राम कालेसरा के विकास कार्यो एवं गांव में हुए बदलाव की जानकारी प्राप्त करने के लिए शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के दल ने ग्राम कालेसरा का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक प्रशान्त मित्तल के नेतृत्व में आये दल ने आदर्श ग्राम कालेसरा हुए विकास कार्यो के बारे में ग्रामीणों चर्चा कर ग्राम को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से आए वरिष्ठ तकनीकी निदेशक प्रशान्त मित्तल ने ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन आवास का भी निरीक्षण किया। भ्रमण दल ने ग्राम में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा कराये विकास कार्यो के बारे में कालेसरा सरपंच विमला चौधरी से विस्तृत चर्चा कर जानकारी लेते हुए मौके पर जाकर ग्राम पंचायत द्वारा करवाये गए विकास कार्यो से ग्रामीणों को मिले लाभ एवं बदलाव की जानकारी भी प्राप्त की। भारत सरकार से आए दल के साथ जिला परिषद एसीईओं संजय माथुर, अधिशाषी अभियंता सुनिल जैन, पीसांगन विकास अधिकारी प्रदीप मायला भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!