इन्टरनेषनल टेबल टेनिष डे ‘दिव्यांग‘ छात्रो के साथ मनाया

20170406_132718दिनांक 06 मार्च 2017- ‘‘इन्टरनेषनल टेबल टेनिस डे‘‘ समस्त विष्व में 6 अप्रैल को मनाया जाता है । अन्तर्राश्ट्रीय टेबल टेनिस के कोच प्रमुख- क्रिष्टन लोलिरोस व इनके भारत में टेबल टेनिस के प्रषिक्षक जो कि भारत के विभिन्न प्रदेषो में टेबल टेनिस का प्रषिक्षण दे रहे है, व स्थानीय क्षेत्रीय महाविद्यालय अजमेर में अध्ययनरत छात्रो ने मीनू मनोविकास इनक्लूसिव स्कूल में दिव्यांग बच्चो को प्रषिक्षण देकर यह अन्तर्राश्ट्रीय टेबल टेेनस डे मनाया गया । श्रीमान् क्रिष्टन व उनकी सहयोगी कोच ने छात्रो के साथ टेबल टेनिस के खेलने की तकनीक को समझाया व विद्यालय के दिव्यांग छात्रो कमलेष, फाल्गुन, मोनिका, बस्सी, विश्णु सिंह, षाहरूख आदि छात्रो के साथ अन्तर्राश्ट्रीय टेबल टेनिस डे मनाया, व छात्रो ने उत्सावर्धक इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
कार्यक्रम का षूभारम्भ टेबल टेनिस के प्रमुख क्रिष्टन लोलिरोस ने केक काट कर अन्तर्राश्ट्रीय टेबल टेनिस डे का उद्घाटन किया, व कोच के प्रमुख व सहयोगी टीम के कोच अधिकारियों द्वारा छात्रो को टेबल टेनिस में खेली जाने वाली सामग्रियाँ बैट्स, बॉल आदि दिव्यांग छात्रो को निःषुल्क वितरित की गई।
कार्यक्रम के समापन में राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के सी.प्रोग्राम ऑफिसर श्री राकेष कुमार कौषिक ने क्रिष्टन लोलिरोस व उनकी सहयोगी टीम को सह धन्यवाद दिया और अपने सम्बोधन में जीवन में खेलो के महत्व व कितना उपयोगी व आवष्यक है । षारीरिक,मानसिक व अपने मस्तिश्क में छिपी अपार ऊर्जा को जागृत कर प्रत्येक मानव बहुत अधिक ऊर्जावान काम से न थकने वाला बन जाता है। व सभी को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!