भगवान महावीर ने अराजकता के समय मार्गदर्शन किया

IMG_6144अजमेर 8 मार्च 2017 शनिवार। श्री 1008 पार्श्‍वनाथ दिगम्‍बर जैसवाल जैन मंदिर कमेटी, अजमेर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहां कि भगवान महावीर ने ऐसे समय में आमजन का मार्गदशन किया जब समाज में हिंसा पशुबली जाति पाति का भदेभाव एवं अराजकता का बोल बाला था। ऐसे समय में महावीर अपने सिद्न्‍तो के माध्‍यम से मानव मात्र को सही राह दिखाई। साथ ही कार्यकम में आई महिलाओ ने मंत्री भदेल को शोल उढाकर व महेन्‍दी लगाकर स्‍वागत किया।

अजमेर 8 मार्च 2017। पण्डित दीनदयाल उपाध्‍याय जन्‍मशत्‍बादी के उपलक्ष्‍य में अजयनगर, अजमेर में आर्य मण्‍डल की बैठक आयोजित की गई जिसमे मंत्री भदेल द्वारा कार्यकर्ताओ व उनके परिवार को सम्‍मानित किया गया साथ ही श्रमिक कार्ड डायरी का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में पार्षद मोहन लालवानी, गोविन्‍दराज, हेमन्‍त सुनारीवाल, कमल गुजराती आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!