मेनार।
भिंडर पंचायत समिति के ग्राम केदारिया ग्राम में शनिवार को स्वीकृत हुए सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बक्षराम कॉलोनी में किया गया ।
ग्राम पंचायत बसड़ा के सरपंच मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि विधायक मद से स्वीकृत हुए तीन लाख रुपए की राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका भूमिपूजन शनिवार को किया गया।
बक्षराम कॉलोनी में स्वीकृत सामुदायिक भवन को लेकर के अखिल भारतीय गाडोलिया लोहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष माधव सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में समस्त बक्षराम कॉलोनी के युवाओं एवम गणमान्य ने विधायक रणधीर सिंह भिंडर को बधाई दी। एवं सामुदायिक भवन स्वीकृत होने पर जनप्रतिनिधियों के प्रति खुशी जाहिर की । भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वार्ड पंच सहित गांव के सभी गणमान्य एवं समाज जन उपस्थित थे।
