बीकानेर 9/4/17। राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री देवीसिंह भाटी सोमवार 10/4/17 को गजनेर नवोदय विद्यालय चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करेंगे। बरसलपुर हाऊस से अंशुमान सिंह भाटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व मंत्री भाटी का कहना है कि एन.एच. 15 पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से मुख्य मार्ग से श्रीकोलायत से सम्बन्धित गांव नाल से लेकर नोखड़ा तक बीच में आने वाले गांवों में जाने का रास्ता नहीं दिया जा रहा है इनकी लापरवाही से दुर्घटनाओं व मौत का सिलसिला निरन्तर जारी है। इस कार्य में व्याप्त अनियमितताओं के चलते पूर्व में भी अवगत कराया गया, लेकिन जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में स्थायी समाधान नहीं होगा तब तक जनता के साथ गजनेर नवोदय विद्यालय चौराहा पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया जाएगा।
– मोहन थानवी