एसडीपीआई का विरोध प्रदर्षन व रैली आज

राजस्थान के बारां से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
baran samacharबारां, 9 अप्रेल। अलवर के बहरोड़ में तथाकथित गौ रक्षकों के हमले में मारे गए पहलू खां को इंसाफ दिलाने की मांग तथा प्रदेष में गौरक्षकों द्वारा गंुडागर्दी कर समाज का माहौल दूशित करने के विरोध में सोषल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की ओर से जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज के नेतृत्व में 10 अप्रेल को सुबह 10 बजे रैली निकाल कर प्रदर्षन किया जाएगा। इसके बाद राश्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जिला सचिव अलीम मंसूरी ने बताया कि पषु मेले से गाय खरीदकर ले जा रहे पहलू खां व उसके साथियों पर गत दिनों तथाकथित गौरक्षकों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें पहलू खां की 12 पसलियां टूट गई। उसे गंभीर घायलावस्था में अस्पताल पहंुचाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। जिला सचिव मंसूरी ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में गाय के नाम पर समुदाय विषेश को निषाना बनाया जा रहा है। तथाकथित गौरक्षकों द्वारा कानून का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। प्रदर्षन के लिए रैली मेला ग्राउंड से रवाना होकर प्रताप चैक पहंुचेगी। जहां प्रदर्षन के बाद जिला कलक्टर को राश्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदर्षन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

error: Content is protected !!