आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु 12 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

beawar-samacharब्यावर, 11 अप्रैल। विद्युत निगम द्वारा बुधवार 12 अप्रैल को 33/11 के.वी. सब स्टेशन गोविन्दपुरा से ज़ारी 11 के.वी. सिरोला फीडर के आवश्यक मरम्मत कार्य की वज़ह से प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबधित क्षेत्रों में सिरोला, ठीकराना मेन्द्रातान, साईनाथ कॉलानी, सहदेव नगर, पुनम विहार कॉलानी, सेन्दड़ा रोड़ नई पुलिया के आगे का क्षेत्रा, रामसर बलाईयान, पेट्रोल पम्प के आस-पास का क्षेत्रा, पाली बोर्ड के आस-पास का क्षेत्रा, बिलातो का बाड़िया इत्यादि संबंधित क्षेत्रा की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
स्ट्रीट वैण्डर नीति , सड़क सुरक्षा एवं यातायात
सलाहकार समिति की बैठक अब 13 अप्रैल
ब्यावर, 11 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में 11 अप्रैल को होने वाली स्ट्रीट वैण्डर नीति, यातायात सलाहकार समिति एवं सड़क सुरक्षा नीति संबंधी बैठक प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है, आगामी 13 अप्रैल को स्ट्रीट वैण्डर नीति, यातायात सलाहकार समिति की बैठक सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया करेंगे।
तय ऐजेण्डा के मुताबिक इस महत्वपूर्ण बैठक में उपखण्ड अधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ गत बैठक कार्यवाही की क्रियान्विति पर ‘‘सड़क सुरक्षा नीति‘‘ पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही शहर में यातायात पर अस्थायी अतिक्रमण हटाने पर, स्ट्रीट वैण्डर नीति के तहत में फल-सब्जी के ठेला वालों को चयनित स्थानों पर बैठाने, टैक्सी व टैम्पों के स्थान निर्धारण, संकेतकों /पार्किंग स्थलों के निर्धारण, ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना पर ,उपखण्ड स्तरीय यातायात इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा होगी। –00–
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना में हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम आयु अब 65 वर्ष
ब्यावर, 11 अप्रैल। देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत हवाई मार्ग से यात्रा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष कर दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकें।–00–

error: Content is protected !!