अम्बेडकर का नाम हटाने की कुटनीति की घोर निन्दा

IMG-20170411-WA0032बाड़मेर 11 अप्रैल
नगर परिषद स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा भवन जीर्णोद्वार कार्य के बाद लोकार्पण पट्टिका पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम नहीं होने पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति के पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा की कूटनितिक साजिष बताते हुए इसकी घोर निंदा की। इस संबंध में निवेदन करने पर सभापति ने कहा कि रेकेड रूम का लोकार्पण जिला कलेक्टर महोदय के कहने पर किया जा रहा है जिस पर समिति द्वारा जिला प्रषासन से फोन पर वार्ता करने पर उन्होने अवगत करवाया कि हमारे द्वारा ऐसा कोई आदेष नहीं दिया गया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम हटा दिया जावें। यह सटीक जवाब के बाद सभापति ने आक्रोेष में आकर कहा कि तुम्हारे जैसे कई लोग नगर परिषद में आते जाते रहते है यदि राजीव गांधी का नाम हट सकता है तो तुमने डॉ. अम्बेडकर का ठेका ले रखा है क्या ? यह कार्यक्रम होकर रहेगा तो फुलवारिया ने इसको महापुरूषो का अपमान बताते हुए सभापति को अपरिपक्व अधूरा नेता करार दिया। फुलवारिया ने बताया एक ओर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंति के उपलक्ष में कई कार्यक्रम एवं कई नई योजनाओं की आम जन को सौगात दे रही है वहीं स्थानीय नगर परिषद प्रषासन पूर्व में निर्मित डॉ. अम्बेडकर की धरोहर को मिटाने पर आमादा है।
समिति संयोजक सुरेष जाटोल, कार्यक्रम प्रभारी, भीखाराम बृजवाल, कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल, भंवरलाल खोरवाल ने नगर परिषद आयुक्त श्रवण विष्नोई से वार्ता कर बताया कि इस रेकर्ड रूम का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर रेकर्ड रूम एवं उपर नव निर्मित सभा भवन का डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा भवन रखा जाये। इस प्रस्ताव की उपसभापति प्रितमदास जीनगर ने पूर्ण पैरवी करते हुए कहा कि दलित समुदाय की वाजिब मांग है जिसका उपस्थित सभी पार्षदों ने भी समर्थन किया। समझौता वार्ता पष्चात रेकर्ड रूम के मुख्य दरवाजे पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर रेकर्ड रूम लिखा गया। उपस्थित सभापति, आयुक्त, उपसभापति, प्रतिपक्ष नेता एवं सभी पार्षदों ने पूर्ण आष्वासन दिया कि रेकर्ड रूम एवं निर्मित सभा भवन दोनों के लोकापर्ण पट्टिकाओं पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम लिखा जायेगा। जिसके बाद विरोध शांत होने पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर रेकर्ड रूम का उपस्थित जन प्रतिनिधियों व नगर परिषद अधिकारियों द्वारा लोकार्पण किया गया।

भैरूसिंह फुलवारिया
पूर्व संयोजक
डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!