लॉलीपॉप छाप राजनीति से नहीं बचेंगे कुलभूषण के प्राण !

डॉ. मोहनलाल गुप्ता
डॉ. मोहनलाल गुप्ता
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा किया, उसे पाकिस्तान लाकर बलूचिस्तान से गिरफ्तार करना दिखाया और उस पर यह आरोप लगाकर सैन्य अदालत में खड़ा कर दिया कि वह बलूचिस्तान में विध्वंसक कार्यवाही कर रहा था तथा पाकिस्तान में भारत के लिये जासूसी कर रहा था। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कुलभूषण को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में वक्तव्य दिया है कि भारतीय राजनायिकों को कुलभूषण जाधव से मिलने नहीं दिया गया।
हैरानी होती है इन सब बातों को पढ़-सुनकर। भारत सरकार के इस दावे की स्याही अभी सूखी नहीं है जिसमें कहा गया था कि सर्जीकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सेना के होश ठिकाने आ जायेंगे। क्या इसी को होश ठिकाने आना कहते हैं! भारत के प्रधानमंत्री तो मियां नवाज शरीफ की मां के पैर छूकर और वहां खीर खाकर आये थे, क्या हुआ प्रेम की उस पींग का!
खीर की खीझ मिटाने के लिये भारत की विदेश मंत्री तो यूएनओ में बड़ा कड़क भाषण देकर आईं थीं और दावा किया गया था कि इस भाषण के बाद पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में पूरी तरह एक्सपोज हो गया है। क्या इसी को एक्सपोज होना कहते हैं!
कहा जा रहा था कि अमरीकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद पकिस्तान की घिग्घी बन्ध गई है! क्या इसी को घिग्घी बंधना कहते हैं! जिस ट्रम्प ने चुनावों के दौरान आई लव इण्डिया तथा आई लव हिन्दू, कहा था, चुनावों के बाद तो उन्हें एक बार भी इण्डिया के हिन्दू याद नहीं आये। क्या इसी को सच्चा प्यार कहते हैं!
कुलभूषण की मौत पर देश के भीतर लॉलीपॉप छाप राजनीति हो रही है। हालत यह है कि संसद में कविताएं पढ़ी जा रही हैं। सुषमा स्वराज कह रही हैं कि कुलभूषण जाधव सिर्फ अपने मां-बाप का नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान का बेटा है! इस कविता से कुलभूषण की रिहाई पर क्या फर्क पड़ने वाला है! क्या ऐसे लॉलीपॉप छाप वक्तव्य घड़ियाली आंसूओं से ज्यादा मूल्य रखते हैं!
विदेश मंत्री की ये सारी भावनाएं उस समय क्यों फूट कर बाहर आ रही हैं जब कि पाकिस्तानी सैनिक अदालत ने कुलभूषण को मौत की सजा सुना दी है। कुलभूषण को ईरान से अगवा तो बहुत दिन पहले कर लिया गया था! सुषमा स्वराज कह रही हैं कि सरकार जाधव के परिजनों के संपर्क में है और मजबूती से उनके साथ खड़ी है। क्या इसी को सम्पर्क में रहना और मजबूती से खड़े रहना कहते हैं!
सरकार के साथ-साथ एक दृष्टि देश की सैक्यूलर फोर्सेज पर भी डाल लेते हैं। वाघा बॉर्डर और जन्तर-मन्तर पर मोमबत्तियां जलाने वाली बड़ी-बड़ी ताकतवर सैक्यूलर फोर्सेज देश में मौजूद हैं। वे प्रेम, शांति और सद्भाव के बल पर अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी पर अपना प्रभाव रखती हैं। वे सीमा की समस्याएं भांगड़ा और कुचिपुड़ि से करना जानती हैं। वे भगवा रंग की कट्टरता और संकीर्ण दृष्टिकोण को छोड़कर किसी और चीज से नहीं भड़कती हैं।
यदि सैक्यूलर फोर्सेज का वाघा बॉर्डर और जन्तर-मन्तर पर मोमबत्तियां जलाने का जुनून कुछ हल्का पड़ गया हो तो जरा देख लें कि भारत के पूर्व वायुसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के प्राण सकंट में हैं। सैक्यूलर फोर्सेज से अपील है कि वे जाधव को पाकिस्तान के खूनी पंजों से बचाने के लिये अपने प्रभाव को काम में लें। सैक्यूलर फोर्सेज चाहें तो क्या नहीं कर सकतीं! उनके सद्प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय ताकतें भी पाकिस्तान पर दबाव बना सकती हैं।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी सहित कुछ अन्य यूनिवर्सिटियों में आजादी चाहने वाले कम्यूनिस्टों से अपील है कि भारत से अपनी आजादी के लिये तो बहुत जोश दिखाते हो, कुलभूषण की आजादी के लिये भी कुछ आवाज लगाओ!
कल ही की बात है, बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के राष्ट्रपति को हिल्सा मछली पकाकर खिलाई है, राष्ट्रपतिजी उस हिल्सा का हवाला देकर ही शेख हसीना से एक वक्तव्य कुलभूषण जाधव के पक्ष में दिलवा दें तो हिल्सा का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। लेकिन हिल्सा पकाना और बात है, किसी की जान बचाने के लिये कहना दूसरी बात है।
इन सारी बातों को यहां कहने का एक ही आशय है कि लॉलीपॉप छाप राजनीति से कुलभूषण के प्राण नहीं बचेंगे।यदि कुलभूषण को फांसी हो गई तो पूरी दुनिया में बैठे भारतीय अपने आपको असुरक्षित अनुभव करेंगे। कौन जाने कब पाकिस्तानी सेना उन्हें किसी देश से उठा ले! यह भारत सरकार की असली परीक्षा है। कुछ करके दिखायें। पाकिस्तान में बैठे भारत के राजनयिक यदि कुलभूषण से नहीं मिल सकते तो उनका वहां क्या काम हैं, वे आज ही दिल्ली क्यों नहीं लौट आते।
संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीकी राजदूत निक्की हेली को भारत की बेटी कहकर इतराने वाले ही कुछ प्रयास करे देखें। देश को इस समय वास्तव में लॉलीपॉप छाप राजनीति से बाहर निकलने की आवश्यकता है।
-डॉ. मोहनलाल गुप्ता
9414076061

error: Content is protected !!