‘ भाईचारे का सेतु ‘ अभियान का 13 को उदघाटन

united ajmerनोर्थ वेस्टर्न रेल्वे वोमेंस वेल्फ़ेर ऑर्गनायज़ेशन और यूनाइटेड अजमेर द्वारा संचालित ‘ भाईचारे का सेतु ‘ अभियान का कल दिनांक 13-4-17 को साँय 6 बजे उदघाटन किया जाएगा ।

NWRWWO की प्रेज़िडेंट माधुरी चावला और यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने एक साझा प्रेस रिलीज़ में बताया कि मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला , पुलिस महनिरीक्षक मालिनी अग्रवाल , अजमेर ज़िला कलेक्टर गौरव गोयल , अजमेर के प्रथम नागरिक व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत , DIG पुलिस डॉक्टर नितिनदीप बलग्गन , अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा , अजमेर डेरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के विशिष्ठ आतिथ्य में उदघाटन सम्पन्न होगा ।
‘भाईचारे के सेतु’ पर हर प्रकार की घरेलू ज़रूरत का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। कपड़े , खिलौने , किताबें ,फ़र्नीचर , जूते आदि हर सामान ज़रूरतमंद व्यक्ति के लिए यहाँ मुफ़्त में उपलब्ध होगा।

समाजिक सरोकारों से जुड़ कर अजमेर में परिवर्तन लाने की इस अभिनव पहल में अजमेर के भामाशाह आगे बढ़ कर आ रहे हैं।

इसी सेतु पर न्यूनतम शुल्क ले कर साड़ी के फाल , ब्लाउस , पेटिकोट आदि सिलवाए जाएँगे , कपड़ों की मरम्मत व alteration का कार्य किया जाएगा साथ ही हमारे फटे कपड़ों से थैले , पायदान व छोटी दरियाँ भी बनवायी जाएँगी ।
दान व स्वावलंबन की अनूठी पहल में अजमेर की संस्थाएँ व स्वयं सहायता समूह जुड़े हैं ।

भाईचारे के सेतु के सुचारू संचलन हेतु एक समिति का गठन किया गया है ।
समिति में निम्न साथी हैं –
आनंद अरोड़ा, सर्वेश्वर अग्रवाल , डॉक्टर गौतम शारदा , अंकुर मित्तल , अनुपम शर्मा ,अनिल आसनानी , वी के पाठक ।

error: Content is protected !!