अजमेर 12/04/2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव एवं कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज भास्कर ग्रुप के चेयरमैन श्री रमेशचन्द अग्रवाल का अहमदाबाद एअरपोर्ट पर ह्रदयघात होने से दुखद निधन हो गया जिससे फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गहरा दुःख व आघात पहुंचा है | स्व. अग्रवाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और वैश्य समाज में भी उनके योगदान को बुलाया नहीं जा सकता है | पत्रकारिता जगत में महत्वपूर्ण योगदान था और उनकी कार्यशैली से आमजन को प्रेरणा लेनी चाहिए कि जमीन से उठ कर इस मुकाम तक संघर्ष करके पहुंचे जो कि प्रेरणादायक है |
भावभीनी श्रद्धांजलि देने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, उमंग टंडन, अनुपम शर्मा, राजकुमार गर्ग, मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर, शरद कपूर, प्रेमसिंह गौड़, सुदेश पाटनी, संजय बाकलीवाल, मनीष सेन, एम. एस. अकबर, मो. हनीफ अंसारी, जुल्फीकार चिश्ती आदि हैं |
विकास अग्रवाल (प्रदेश महासचिव)
