पेयजल एवं विद्युत की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें – प्रभारी सचिव
अजमेर, 12 अप्रेल। जिले के प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागों की विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आमजन को पेयजल, विद्युत एवं सड़क परिवहन की आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने में कोई कौताही नहीं बरती जाएं।
प्रभारी सचिव ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नसीराबाद के भीमपुरा फीडर में छीजत कम करने के लिए जो कार्य किए गए है। उसी अनुरूप अन्य फीडर में प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिले में 10 प्रतिशत से कम लोसेज लाने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी फीडर पर 10 प्रतिशत से अधिक लोस नहीं हो। जले हुए ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाए तथा शहरी क्षेत्रों में 24 घण्टे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत राजस्व की वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि आने वाली गर्मियों में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए जहां पेयजल की कठिनाई है वहां जीपीएस सिस्टम वाले पेयजल परिवहन से कार्य संचालित किया जाए। इसके लिए समय पर टेण्डर कर कार्यादेश जारी किए जाए। उन्होंने कहा कि हैण्डपम्प रिपेयर अभियान के तहत भी खराब हैण्डपम्पों को तत्काल दुरूस्त किया जाए तथा बजट घोषणा के कार्य समय पर पूर्ण किए जाए।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि गत अक्टूबर 15 से अक्टूबर 16 तथा जून 15 से जून 16 के दौरान जल स्तर में कितनी बढोतरी हुई है इसका आंकलन करें। उन्होंने अभियान के द्वितीय चरण के तहत स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए। साथ ही शहरी क्षेत्रा के कार्यों को 30 अप्रेल तक पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि नरेगा योजना में अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत किए जाए। प्रत्येक गांव में एक नरेगा गौरव पथ सड़क का निर्माण नरेगा योजना के अन्तर्गत हो। जिस गांव में योजनान्तर्गत अच्छा कार्य होगा वहां अगले वर्ष और अधिक कार्य स्वीकृत किए जाए।
प्रभारी सचिव ने कहा कि ग्राम पंचातय मुख्यालय पर बनने वाले गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण भी शत प्रतिशत करवाया जाए। इन कार्यों को नरेगा योजना के साथ जोड़कर भी पूर्ण करवाया जा सकता है। गौरव पथ के द्वितीय चरण में जहां कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। वहां इसी माह कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने मिसिंग लिंक के कार्य प्राथमिकता से सम्पादित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पर लम्बे समय स ेचल रही शिकायतों पर समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि कोई भी शिकायत 30 दिन से अधिक पैण्डिंग नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने आगामी 14 अप्रेल से प्रारम्भ होने वाले पट्टा आंवटन कार्य को व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत प्रथम चरण में 4 हजार 483 कार्य पूर्ण हो चुके है। द्वितीय चरण में 3 हजार 753 कार्य स्वीकृत हुए है। जिनमें से 2 हजार 347 कार्य प्रारम्भ कराए जा चुके है। उन्होंने विद्युत, पेयजल व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, मुख्य उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा, श्रीमती अंजली राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, एडीए के सचिव श्री उज्जवल राठौड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव ने किया मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों का निरीक्षण
अजमेर, 12 अप्रेल। जिले के प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा ने बुधवार को किशनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रा के खातौली के निकट मोहनपुरा एवं रहीमपुरा में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चल रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने मोहनपुरा में बाबूखान के खेत में खड़ीन निर्माण कार्य कंटूर ट्रेचेज तथा स्टे गार्ड ट्रेचेज के कार्यों का अवलोकन किया। कार्य के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रहीमपुरा में एमपीटी निर्माण कार्य एवं बेस्ट वियर निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रेचेज के पास नमी का फायदा उठाने के लिए कूमठा एवं देशी बबूल जैसे पेड़ों को अधिकाधिक लगाया जाए।
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, जल ग्रहण विकास एवं वन विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय वित्त एवं काॅरर्पोरेट मामलात मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 12 अप्रेल। केन्द्रीय वित्त एवं काॅर्पोरेट मामलात मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार 14 अप्रेल को दोपहर 2.30 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त जयपुर के लिए रवाना होंगे।
जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को
अजमेर, 12 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सम्पर्क समाधान से संबंधित जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरूवार 13 अप्रेल को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इसमें नागरिक अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर सकते है।