‘भाईचारे का सेतु ‘ का उद्घाटन रेलवे स्टेशन परिसर में

united ajmerआज दिनांक 13-4-17 को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे विमेंस वेलफेयर आर्गेनाइजेशन और यूनाइटेड अजमेर की एक अनूठी एवं अभिनव पहल ‘भाईचारे का सेतु ‘ का उद्घाटन रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया ।
NWRWWO की प्रेसिडेंट माधुरी चावला एवं यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने साझा प्रेस release में बताया कि आज के कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अजमेर के प्रथम नागरिक मेयर धर्मेंद्र गहलोत , मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला , ज़िला कलेक्टर गौरव गोयल एवं डीआईजी डॉक्टर नितिनदीप बलग्गन थे ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत ज्योत्सना कुमावत द्वारा किया गया ।
तत्पश्चात कीर्ति पाठक ने इस पहल का विस्तार से वर्णन करते हुए इसे साझा करने की प्रवृति और स्वावलम्बन की अभिनव पहल बताया व संवेदनशील अजमेरवासियों से एक वृहद अजमेर परिवार में ख़ुशियाँ बाँटने की अपील की ।
तत्पश्चात सभी विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर इस पुनीत पहल का शुभारम्भ किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अजमेर के ज़िला कलेक्टर गौरव गोयल जी ने सभी अजमेरवासियों की पहल को अनूठा बताते हुए इसे सराहा व इसे दान की प्रवृति से परे साझा करने की प्रवृति बताया ।
उन्होंने इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों को अजमेर प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।
मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने अपने उदबोधन में NWRWWO व यूनाइटेड अजमेर की सराहना करते हुए इस प्रोजेक्ट को अपना पूर्ण सहयोग का वादा करते हुए अजमेरवासियों से इसे सफल बनाने की अपील की ।
रेल मंडल प्रबंधक पुनीत चावला ने इसे NWRWWO व यूनाइटेड अजमेर के बीच साझा प्रयासों की पहली कड़ी बताया एवं आशा व्यक्त की कि ऐसे और अनूठे साझा प्रयास किए जाएँगे।
कार्यक्रम के अंत में यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया ।
आज के कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति श्री सोमनाथ आर्य ,आनंद अरोड़ा ,सर्वेश्वर अग्रवाल ,अंकुर मित्तल ,संजय टाँक, अनीता भार्गव ,रोहित छीपा , संदीप तंवर , राहुल जैसवाल ,रवि मित्तल ,डॉक्टर गौतम शारदा ,डॉ भगवती सिंह बारहट , मनीषा सहिजवानी , चंद्रु सहिजवानी एवं रेलवे के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!