मंत्री पद से हटाये जाने की मांग, आन्दोलन होगा और तेज
ब्राह्मण समाज के प्रबुध लोगों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि वासुदेव देवनानी शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा की गई पण्डितों के सबंध में टिप्पणी से सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज में बढ़ते हुए रोष को देखते हुए भाजपा पार्टी के आला नेताओं को भी इस सबंध में ब्राह्मण समाज के आक्रोष की सीधी जानकारी प्रेषित की है इस सबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिधिंया को पत्र भेजकर शीघ्र ही उन्हें शिक्षा मंत्री के पद से हटाये जाने की मांग की है। अन्यथा इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से अपील की है कि वे इस मुददे का रानीतिकरण करने से उन्हें बचना चाहिए। चूंकि ब्राह्मण समाज का आक्रोष किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं होकर मात्र सीधा शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी से है और मामला देवनानी व ब्राह्मण समुदाय से सीधा जुड़ हुआ है जब तक आंदोलन जारी रहेगा। उक्त मांग करने वालो में विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पण्डित योगेन्द्र ओझा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष पण्डित विवेक पाराशर, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पण्डित सुदामा शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अजय त्रिपाठी जी, महासचिव पण्डित लोकेश भिण्डा, पण्डित ब्रिजेश पाण्डे, पण्डित राजेश जोशी, पण्डित प्रशान्त शर्मा, पण्डित भंवरलाल पाराशर, पण्डित संजय पाराशर, पण्डित लोके शर्मा, पण्डित राजेन्द्र शर्मा, पण्डित अभिमन्यु शर्मा, पण्डित कमल शर्मा, पण्डित नितीश शर्मा, पण्डित चन्द्रशेखर शर्मा, पण्डित जितेन्द्र शर्मा, पण्डित आकाश पारीक, पण्डित सुशील पारीक, पण्डित शेष नारायण पारीक, पण्डित आकाश पारीक, पण्डित सुशील पारीक, पण्डित शेष नारायण पारीक, पण्डित राजेश जोशी सहित अनेक ब्राह्मण समुदाय के लोग शामिल है।
योगेन्द्र ओझा विवेक पाराशर
एडवोकेट एडवोकेट
राजस्थान ब्राह्मण महासभा, अजमेर
विधि प्रकोष्ठ
पण्डित योगेन्द्र ओझा एडवोकेट निवासः-जी-88, माकडवाली रोड़
अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ वैशाली नगर, अजमेर
मो. नं. 982928636