जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का समाधान

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश
gaurav-goyalअजमेर, 13 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सड़क, शिक्षा एवं समाज कल्याण सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारियों को कहा कि समयबद्ध रूप से समस्याओं का निस्तारण करें।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि आमजन की समस्याओं का समाधान तार्किक, समयबद्ध एवं त्वरित हो। जिला व उपखण्ड स्तर पर आयोजित जनसुनवाई का उद्देश्य भी यही है कि परिवादियों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सरकारी कार्यालयों के ज्यादा चक्कर ना काटने पड़ें। अधिकारी संवेदनशील होकर समस्याओं का निराकरण करें।
जनसुनवाई में फाॅयसागर रोड टीचर्स काॅलोनी में भू उपयोग, बीपीएल आवेदन, अलवर गेट पर नाले की सफाई, शिक्षा विभाग में अनुकम्पात्मक नौकरी, अजमेर विकास प्राधिकरण में भूमि के बदले भूमि, समाज कल्याण विभाग की छात्रावृति, भू खण्ड का सीमाज्ञान, सफाई, अतिक्रमण हटाने, अजमेर विशेष योग्यजन बच्चों के लिए विद्यालय खुलवाने, पालनहार योजना के तहत भुगतान सहित कई अन्य प्रकरण परिवादियों ने प्रस्तुत किए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त इन सभी प्रकरणों का तुरन्त निराकरण करें। उन्होंने लम्बित प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन लम्बित सत्यापन शीघ्र करने तथा 7 दिन में प्रगति हासिल करने के निर्देश भी दिए।
जनसुनवाई में जिला परिषद के सीईओ श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद सेंगवा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, एसीईओ श्री संजय माथुर, एडीए के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार मीना सहित जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!