ब्यावर, 13 अप्रैल। निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) अजमेर के आदेशानुसार निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा (103) निर्वाचन क्षेत्रा के समस्त बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) एवं सुपरवाईजरों को ईआरओ-नेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण दौरान समस्त बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाईजरों अपनी उपस्थिति सुनिश्चित देंगे।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) पीयूष समारिया के अनुसार उपखण्ड सभागार कार्यालय ब्यावर में 17 अप्रैल को भाग संख्या 1 से 65 के बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे एवं भाग संख्या 66 से 130 का दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार 18 अप्रैल को भाग संख्या 131 से 200 तक को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक एवं भाग संख्या 201 से 270 तक को दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक समस्त सुुपरवाईजरों को अपने क्षेत्रा के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के साथ प्रशिक्षण में भाग लेंगे।–00–
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 16 अप्रैल को
ब्यावर, 13 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर के निर्देशानुसार 16 अप्रैल को द्वारकाधीश गार्डन, सतपुलिया के पास, अजमेर रोड़ ब्यावर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर एवं बाल विवाह रोकथाम अभियान का आयोजन किया जाएगा।
तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के अनुसार रविवार को प्रातः 9 बजे प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्षों/प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मेगा विधिक एवं लोक कल्याणकारी शिविर आयोजन दौरान प्रत्येक विभाग सकारात्मक सहभागिता निभाएगा तथा एक टीम/स्टॉल लगाकर शिविरार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। ताकि सरकार की योजनाआें व कार्यक्रमों के प्रति अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर उनका समुचित फायदा उठा सकें।–00–
स्ट्रीट वैण्डर एवं सड़क सुरक्ष व्यवस्थाओं
को दुरूस्त करने के लिए हुई महत्वपूर्ण बैठक
ब्यावर, 13 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्ष्यता में गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय में शहर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने, सड़क हादसों को नियनि़्त्रात करने एवं स्ट्रीट वैण्डर नीति के समुचित क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि जनहित की दृष्टि से इस बैठक में हुए निर्णयों की सख्ती से क्रियान्विति सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान के साथ ही पुलिस उपधीक्षक श्री छुगसिंह सोढ़ा, मुख्य प्रबंधक रोड़वेज श्री रघुराजसिंह , जिला परिवहन श्री विजय कुमार शर्मा, एसआई श्री रामस्वरूप ,नगरपरिषद के राजस्व अधिकारी-ा रामकिशोर, टै्रेफिक विभाग के धन्नासिंह इत्यादि संबंधित विभागीय अधिकारी/प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उपखण्ड अधिकारी ने रोड़वेज के मुख्य प्रबन्धक से चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि लोक परिवहन की बसे विजयनगर रोड़ प्राइवेट बस स्टैण्ड पर खड़ी हो सकेंगी, बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने नगर परिषद स्ट्रीट वेण्डर नीति के तहत फल-सब्जी के ठेलों के लिए स्थान निर्धारण, नगर सीमा सतपुलिया से सिटी सिनेमा सर्किल तक सिटी हाइवे को भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने केलिए नो पांर्किग जोन घोषित किया गया, नगर परिषद को हिदायत दी कि मुख्यबाजारो से अव्यस्थित वाहनों को उठाने के लिए दो होमगार्ड एवं एक ट्रेक्टर की व्यवस्था, सिटी थाना के समक्ष स्थित नगर परिषद की जमीन पर खड़ी होने वाली टैक्सियों को विजयनगर रोड़ प्राइवेट बस स्टेण्ड पर शिफ्ट करने की कार्यवाही पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन के समन्वय से की जाएगी, बैठक के दौरान यातायात प्रभारी द्वारा अवगत करवाया गया कि नाबालिक बच्चों द्वारा दुपहिया वाहन चलाने पर चालान काटे गये, बैठक के दौरान दिये गये निर्देशो के अनुसरण के तहत अव्यवस्थित वाहनों को क्रेन के माध्यम से जब्त कर थाने लाने हेतु क्रेन की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जाएगी, नगर परिषद द्वारा ऑटो स्टैण्ड निर्धारण की समीक्षा , बस स्टैण्ड , रेल्वे स्टेशन, चांगगेट, सेन्दडा रोड़, विजयनगर प्राइवेट स्टैण्ड वर्तमान में वर्तमान में ऑटो स्टैण्ड निर्धारित किये जाएंगे आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गई। –00–
निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविरों का आयोजन 25 अप्रैल से
ब्यावर, 13 अप्रैल। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों एवं चयनित 200 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फिजियोथैरेपी पद्धति के माध्यम से बीमारियों का बिना दवाईयों के उपचार एवं परामर्श शिविर 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित किये जायेंगे।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन शिविरों में राजस्थानी फिजियोथैरेपी एसोसियेशन के प्रशिक्षित फिजियोथैरेपी द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इन शिविरों का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा–00–