जिला स्तर पर सूचना केन्द्र में देखा लोगों ने लाईव प्रसारण
प्रत्येक ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित हुए शिविर
अजमेर, 14 अप्रेल। नीति आयोग, भारत सरकार एवं राज्य आयोजना विभाग के निर्देशानुसार अम्बेडकर जयन्ती शुक्रवार 14 अप्रेल को डिजीधन मेलों के 100 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय तथा जिले के समस्त ब्लाॅकों एवं ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नागपुर में आयोजित मुख्य समारोह का लाईव प्रसारण लोागों ने देखा तथा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजीटल भुगतान के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू हुए। जिला मुख्यालय पर स्क्रीन के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट एवं बजरंगगढ़ चैराहे पर भी किया गया।
शुक्रवार को आयोजित भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविरों में व्यापारियों को डिजीटल प्रणाली से भुगतान करने के संबंध में जागरूक करने के साथ ही इस प्रणाली से जोड़ने का प्रयास किया गया। ये शिविर ग्राम पंचायत एवं ब्लाॅक स्तर पर अटल सेवा केन्द्र पर पर आयोजित हुए। लाईव प्रसारण में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा व्यापारियों के लिए डिजीधन व्यापार योजना तथा आमजन के लिए लक्की ग्राहक योजना के अन्तर्गत निर्धारित समयावधि में डिजीटल भुगतान करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।
जिला स्तर पर सूचना केन्द्र में आयोजित शिविर में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि यह अभियान लेनदेन में पारदर्शिता तथा जागरूकता के लिए एक शानदार शुरूआत है। अजमेर में भी इस अभियान के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी, लीड बैंक अधिकारी श्री आर.के.जांगिड़, भामाशाह अधिकारी सहित अनेक बैंकर्स एवं उपभोक्तागण उपस्थित थे। शिविर में समस्त बैंक शाखाओं द्वारा कम से कम 10 व्यापारियों को डिजीटल भुगतान से जोडने के लिए आग्रह किया गया।
