शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर तेजाराम पुत्र किषन लाल जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी जवाहर की नाडी पुलिस थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

ट्रेक्टर की चपेट मे आने पर मोटरसाईकिल चालक की मौत
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में लक्ष्मी कोल्ड स्टोर ब्यावर रोड पर आज दिनंाक 14.04.17 को समय 8.00 एएम पर ट्रेक्टर नं. आरजे 01 आरए 4990 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकिल चालक के टक्कर मारने पर मोटरसाईकिल चालक रमेष रावत की दौराने ईलाज मौत हो जाने पर प्रार्थी किरण सिंह पुत्र राम सिंह जाति रावत उम्र 36 साल निवासी नयागांव कांसिया थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर कि रिपोर्ट पर मु0न0 119/17 धारा 279,304ए भादस मे दर्ज किया गया।

स्थाई वारण्टी में एक वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में स्थाई वारण्टी गणपत सिंह पुत्र भंवरसिह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी पातलातों का बाडिया जालिया प्रथम थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को कोर्ट केष नं 29/10 धारा 136 विघुत एक्ट में दिनांक 13.4.17 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया।

शांतिभंग के आरोप में आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में शांतिभंग के आरोप में 1ण्रंगजी निनामा पुत्र श्री दलिया निनामा जाति आदीवासी उम्र 39 साल निवासी वार्ड नण् 03 चरपीटा पाडा कुवानिया थाना भगडा जिला बांसवाडा हाल रामप्रसाद घाट अजमेर। 2ण् साहिल पुत्र नामालुम जाति मुसलमान निवासी दुरूका मेहशपुर कलकता 3ण् सुरेश पुत्र चौथमल जाति रेगर उम्र 34 साल निवासी इन्‍दा कोलोनी विजयनगर थाना विजयनगर 4ण् सददाम पुत्र कमलखां जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बिजलीघर के सामने थाना एमआईए अलवर 5ण् इमरान पुत्र फारूख जाति सिलावट उम्र 26 साल निवासी मकराना नागौर 6ण् हंसराज पुत्र कैलाश जाति बंजारा निवासी गांव पीसागन थाना पीसागन अजमेर। 7ण् तिलकराज पुत्र कैलाश बजारा उम्र 22 साल निवासी पीसागन अजमेर। 8ण् सुनील पुत्र हरुफुल जाति बंजारा निवासी कायड चौराहा थाना सिविल लाइ्न अजमेर। को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया।

error: Content is protected !!