पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता

1641अजमेर 16 अप्रैल। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरे दिन में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी मोहम्मद हनीफ आइ.ए.एस. सदस्य राजस्व मंडल तथा विष्टि अतिथि प्रेम चंद सिघांरीया जटिया समाज रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रताप संतख तथा विश्ष्टि हंगराज अरोडा रहेे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि नारायणदास हरवानी और विश्ष्टि अतिथि अरूण जी अरोडा, डा. सुभाष महेशवरी रहे। मैदान में मुख्य आकर्षण ब्राउण्ड्री पर भारत सरकार, राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है।
आज रविवार को प्रातः7 बजे वार्ड 16ए और वार्ड 41बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 41बी ने जीता जिसमें पहले बैटिंग करते पूरी टीम ने 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जिसमें गणेश ने 50 रन और आशीष ने 39 रन बनाए। वार्ड 16ए की टीम के गेंदबाज आकाश ने 3 विकेट लिए । टीम 16ए लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली जिसमें अनील ने 33 व धीरज ने 32 व दिनेशने 32 रन बनाए ओर 41बी कि तरफ से गणेश ने 2 विकेट लिये। टीम 16ए का दिनेश मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 17ए और वार्ड 40बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 17ए ने जीता जिसमें पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन बनाए। जिसमें अमित घारू ने 56 बॉल परर 93 रनबनाए ओर राकेश कुमार ने 39 रन बनाए ओर साथ ही 5 विकेट भी लिए। टीम 40बी को धीमी गति से बॉलिगं करने के कारण 255 का लक्ष्य पाने के लिए केवल 17 ऑवर ही मिले पूरी टीम 10.5 ऑवर में 40 रन बनाकर ऑउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्रीमती सीमा गोस्वामी मंत्री महिला मोर्चा के द्वारा प्रदान किया गया।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 18ए और वार्ड 39बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 18ए ने जीता ओर फिल्डंग चुनी। टीम 39 बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें राकेश ने 49 रन ओर प्रमोद ने 34 रन बनाए। टीम 18ए कि ओर से रमेश ने 3 व बिजैन्द्र ने 4 विकेट लिये। टीम 18ए ने बल्लेबाजी करते हुए पुरी टीम 54 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें रमेश ने 16 रन बनाए। वार्ड 39बी कि ओर से विकास व प्रमोद ने 3-3 विकेट लिये। मैन आफ द मैच 39बी के प्रमोद ने 34 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए।
इस अवसर दक्षिण विधान सभा की विधायिका एवं राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमति अनीता भदेल एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री कंवल प्रकाश जी किशनानी संयोजक श्री संदीप भार्गव, शहर जिला मंत्री श्री राजेश घाटे मंडल अध्यक्ष, मुकेश खींची, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा पार्शद मोहन लालवानी, भवानी सिंह जैदिया, रंजन शर्मा, मंडल पदाधिकारी श्री एच.एस वर्मा, गोविन्दराज, हेमन्त सुनारीवाल, श्याम बाबू वर्मा, प्रदीप तोगरिया, हेमेन्द्र जैन, सत्यनारायण शर्मा, सत्यनारायण साहू, ओमप्रकाश गोठवाल, श्रीमति हेमलता डाबरा, श्रीमति संतोश माहेश्वरी, मनोरमा, हरजीत सिंह मंकू अमित राव, लगन आत्रे, देवदत्त डाबरा, अशोक स्वामी, रवीन्द्र सिंह जाधव आदि मौजूद थे।
मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, बालिश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री प्रदीप सैन श्री राजेश हरी मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
प्रतियोगिता में कल के मैच
17 अप्रैल को तीन लीग मैच खेले जायेगें जिसमें प्रातः 7 बजे वार्ड 19ए बनाम 38बी के बीच, प्रातः 11 बजे 20ए बनाम 37बी के बीच, दोपहर 3 बजे 21ए बनाम 36बी के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जायेगा।

error: Content is protected !!