एसडीपीआई की कोटडी में नुक्कड़ सभा हुई सम्पन्न

Photo-1फ़िरोज़ खान
कोटा 17 अप्रेल । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय अभियान आतंक की राजनीति के खिलाफ एकजुट की शुरूआत कल देर रात्रि कोटडी स्थित शाही जामा मस्जिद के पास नुक्कड सभा का आयोजन किया गया। एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती ने सभा में उपस्थित सभी मेहमानों व आमजन को इस्तकबाल करते हुए कहा कि कोटा जिले में होने वाली नुक्कड सभाओं के माध्यम से घर घर तक सरकार की जनविरोधी नीतियो को पंहुचाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी डाॅ अब्दुल वहीद कोखर ने कहा कि एसडीपीआई जो मुहिम चलाई जा रही है वह आज के वक्त की जरूरत है और देश के तमाम धर्मनिरपेक्ष लोगों को एसडीपीआई की मुहिम के साथ जुडकर सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को रूबरू कराना है सत्ता में आने से पूर्व सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार देश के दलितों, मुस्लिमों, ईसाईयों, आदिवासियों के साथ हो रहे जुल्म व अत्याचार व चुप्पी साधे हुए है।

सभा को संबोधित करते हुए जिला महासचिव नावेद अख्तर ने कहा कि पूरे देश में आज आतंक और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है इसी आतंक के माहौल के खिलाफ एसडीपीआई पूरें देश में 08 अप्रैल से 29 अप्रैल तक राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत नुक्कड सभाओं, नुक्कड नाटकों, सेमिनार, पोस्टर, हैण्डबिल आदि के माध्यम से वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आमजन को जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के द्वारा एसडीपीआई देश में बढ रही नफरत की सौदागिरी, गरीब विरोधी नीतियों, किसान विरोधी नीतियों, काॅरपोरेट घरानों को संरक्षण, फर्जी मुठभेड़, बेगुनाहों को जेल भेजना व कथित गौरक्षा के नाम पर आतंक मचाने वाले लोगों के खिलाफ आमजन को जागरूक कर सरकार की नीतियों से अवगत कराया जाएगा।

पाॅपुलर फ्रन्ट के जिलाध्यक्ष शोएब अहमद ने कहा कि देश में अस्थिरता का माहौल पैदा किया जा रहा है। देश के दलितों, मुसलमानों व दबे कुचले लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है उन्होंने हाल ही में अलवर के बहरोड कस्बे में कथित गौरक्षकों की गुण्डागदी व गौपालको के साथ मारपीट की जिसमें गौ पालक पहलू खां ने दम तोड दिया। प्रदेश के गृहमंत्री के बेतुके बयान से जाहिर होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार दोषियों को गिरफ्तार कर कडी से कडी सजा देने की बजाया उन्हें संरक्षण दे रही है। प्रदेश में पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं घटित हुई है। कथित गौरक्षक सिर्फ गाय के नाम पर मुसलमानों को निशाना बना रहे है जबकि प्रदेश के जयपुर में स्थित हिंगोनिया गौशाला व अन्य कई गौशालाओं में हजारों गायंे भूख से मर रही है लेकिन गौरक्षकों को वहां नही दिखाई देता है। अन्त में उन्होनें कहा कि पाॅपुलर फ्रन्ट एसडीपीआई के इस राष्ट्रव्यापी मुहिम में उनके साथ है और इस अभियान का समर्थन करती है।

कैम्पस फ्रन्ट के प्रदेश महासचिव हैदर अली ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद से देश के संविधान को बदलने का आतुर है संविधान में देश की आवाम को दिए अधिकारों को भाजपा सरकार छिनना चाहती है भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में 15 अगस्त व अन्य त्यौाहारों पर कुछ संगठन भडकाऊ गानो से देश की फिजा को बिगाडने का काम कर रहे है लेकिन प्रशासन द्वारा उन पर किसी तरह की कारवाई नहीं की जा रही है।

अन्त में जिला सचिव राजा वारसी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। नुक्कड सभा में स्थानीय अब्दुल हुसैन जी, एसडीपीआई के जिला सचिव जावेद हुसैन, जिला सदस्य जाकिर भाई, लाडपुरा विधानसभा सचिव इमरान हुसैन, जीशान अली, विधानसभा सदस्य टीपू सुल्तान सहित कार्यकर्ता व सैकडों की तादाद में स्थानीय निवासी मौजुद थे ।

error: Content is protected !!