किसान आयोग अध्यक्ष एवं सांसद सावरलाल जाट करेगें अध्यक्षता
अजमेर 21 अप्रेल। 25 अप्रेल को होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विधानसभा सत्र होने के कारण अब एक मई 2017 को आयोजित होगी।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि सांवरलाल जाट, सासंद एवं अध्यक्ष राज्य किसान आयोग की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक विधानसभा सत्र होने के कारण अब एक मई 2017 को प. दीनदयाल उपाध्याय सभागार जिला परिषद अजमेर में प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। बैठक में जिले में संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419
thanks sir.