बाड़मेर 24 अप्रैल
सोमवार को जोधाराम राइकी की समाधि व महादेव मंदिर कुड़ला गांव में राईका समाज बाड़मेर जैसलमेर जिलाध्यक्ष मेहराराम राईका के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। मेहराराम राईका ने जेतेष्वर महाराज के जीवन पर प्रकाष डालते हुए समाज बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देष संत महात्माओं व महापुरूषो का देष है। इस देष में जो महान कार्य करते है उनको सदैव याद किया जाता है। साथ ही मेहराराम ने कहा कि समाज के लोग हमेषा संगठित रहते हुए समाज हित में कार्य करें। जेतेष्वर महाराज ने जिस आदर्ष संस्कारवान एवं संगठित समाज की कल्पना की थी उसे सार्थक बनाए। नौजवानों को नषे से हमेषा दूर रहने एवं नषावृति का संकल्प दिलाया। व जेतेष्वर महाराज के आदर्षो पर चलने की ओर प्रेरित किया।
जतेष्वर जयंति के सुअवसर से एसबीसी आरक्षण के लिए जनसमर्थन न्याय यात्रा का सुभारम्भ किया तथा युवाओं व समाजबंधुओं से आह्वान किया कि जब भी हमारा हक आरक्षण के लिए जरूरत पड़े तब तैयार रहे। यह जन समर्थन ेयात्रा प्रत्येक जिले के हर गांव गांव जाएगी। तथा लोगों को इस हक की लड़ाई में तनम न धन से सहयोग करें व एसबीसी आरक्षण के लिए हमेषा तैयार रहे। इस अवसर पर राईका टज्ञईगर फोर्स के अध्यक्ष भैराराम करगटा, हमीराराम भाड़का व छात्र पाबूराम ने सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर गुणेषाराम, तेजाराम, मेवाराम, नारणाराम, रूड़ाराम, तुलसाराम सहित भारी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
संत जेतेष्वर राईका समाज छात्रावास में धूमधाम से मनाई जयंति
इन्द्रा नगर स्थित स्थानीय छात्रावास में मांगाराम महाराज के सानिध्य में जेतेष्वर जयंति धूमधाम से मनाई गई। महाराज ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमेषा धर्म के प्रति जागरूक रहे व संगठित होकर शाष्वत मूल्यों को अपने जीवन में उतारकर उन्नति करें। राईका समाज के जिलाध्यक्ष मेहराराम ने कहा कि संतों व महापुरूषों के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारकर व उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन को उज्जवल बनाए। जेतेष्वर व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष भोजाराम करमटा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कठिन मेहनत करें एवं विद्यार्थी जीवन का अमूल्य रत्न अनुषासन को अपने जीवन में उतारे। भारतीय सेना के वालाराम ने देष सेवा के लिए हमेषा तैयार रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन पाबूराम कोसेला ने किया। इस अवसर पर सेराराम, केहराराम, रूड़ाराम, तुलसाराम मोडाराम सहित छात्रावास के समस्त विद्यार्थी व भारी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
मेहराराम राईका
मो. 9414107127