अस्पताल में महिला चिकित्सक नही

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 24 अप्रेल । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीसवाली में महिला चिकित्सक के अभाव में महिला रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उप तहसील मुख्यालय पर अस्पताल में महिला चिकित्सक नही होने के कारण महिला रोगियों को अंता, बारां, कोटा, इलाज के लिए जाना पड़ता है । इस कारण समय व धन की बर्बादी होती है । वहीँ समय पर इलाज भी नही मिल पाता है । कस्बे में इलाज के लिए एक दर्जन गांवों के लोग आते है । उसके बाद भी यहाँ एक भी महिला चिकित्सक नही है । छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी महिलाओं को बाहर जाना पड़ता है । कहने को तो यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है । मगर सुविधाओं का अभाव हमेशा बना रहता है । सीसवाली ग्राम पंचायत अंता पंचायत समिति की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है । मगर इलाज के संसाधन नही है । लम्बे अरसे से यहाँ महिला चिकित्सक नही है । लोगो ने बताया कि क्षेत्रीय विद्यायाक राजस्थान सरकार मे क्रषि मंत्री है । उसके बावजूद भी अस्पताल में महिला चिकित्सक नही है । महिला चिकित्सक की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है ।

error: Content is protected !!