एमसीडी चुनाव के नतीजों की औपचारिक घोषणा करते हुए दिल्ली चुनाव आयोग ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से जीत हुई है। तीनों नगर निगमों के 270 वार्डों के चुनाव में 2537 उम्मीदवारों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला हो चुका है। दस राउंड की गिनती खत्म होने के बाद बीजेपी की भारी जीत और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है। आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए आप नेता दिलीप पांडेय ने दिल्ली के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है। जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें।
फाइनल परिणाम:-
बीजेपी- 184
कांग्रेस- 30
आप- 45
अन्य- 11
चुनाव आयोग ने ये भी जानकारी दी कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 5 उम्मीदवारों, कांग्रेस के 92 उम्मीदवारों और आम आदमी पार्टी के 40 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है।
निगमवार जीती गई सीटों का ब्यौरा-
दक्षिणी नगर निगमः
बीजेपी : 71
कांग्रेस : 12
आप : 15
अन्य : 6
पूर्वी नगर निगमः
बीजेपी : 48
कांग्रेस : 3
आप : 10
अन्य : 2
उत्तरी नगर निगमः
बीजेपी : 65
कांग्रेस : 15
आप : 20
अन्य : 3