ग्रामवासियो के लिए लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
सांगानेर उपखण्ड की ग्राम पंचायत विधानी के श्रीकिशनपुरा में 13 वे और मथुरावाला में 14 वे बॉस सामुदायिक सुरक्षित जल वितरण केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिसमे मुख़्य अतिथि जयपुर जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीणा, विशिष्ट अतिथि मुख्य नियंत्रक विस्पोट (IAS) जयपुर श्री A P सिंह, उपखंड अधिकारी पंचायत समिति सांगानेर अशोक शर्मा, बॉस कंपनी के संजीव पालीवाल, अशोक पाटिल, प्रवीण गुप्ता और ग्राम पंचायत विधानी संपंच अनीता यादव, राम यादव, इंद्र यादव, आशावाला सरपंच कैलाश खोड़ा, समस्त वार्डपंच ग्रामपंचायत विधानी के साथ ज्यादा से ज्यादा ग्राम वासियो ने भाग लिया, अतिथियों ने उद्घाटन केे बाद पंचायत विधानी में श्री किशनपुरा, मथुरावाला और विमलपुरा में 1974 से पहले से रह रहे परिवारो को पट्टे दिलवाकर स्थाई करने के किये चर्चा की, और बताया की स्वच्छ पेयजल मिलने से ग्रामीणों का स्वास्थय बेहतर होगा,
समाज सेवक सुरेश आलोरिया ने बताया की बॉस सामुदायिक सुरक्षित जल वितरण केन्द्रो के उद्घाटन के साथ साथ ही ग्राम पंचायत विधानी में दोनों अलग अलग जगह निःशुल्क चिकित्सा जीवन रेखा हॉस्पिटल और भगवान् महावीर कैंसर चिकित्सालय के तत्वाधान में शिविर लगाए गए जिसमे आँखों की जाँच, बी पी, शुगर आदि की जांचकर दवाइया भी दी गयी, जिसमे 300 अधिक ग्रामवासियो ने भाग लेकर फायदा उठाया, मुख़्य अतिथियों ने और ग्रामवासियो ने सरपंच अनीता यादव और इंद्र यादव के प्रयासों और समाजहित में किये गए कार्यो को सराहा और भविष्य में ऐसे ही समाजहित में कार्य करते रहने की नसीहत दी