भंवरगढ़ थानाक्षेत्र के गरड़ा गांव में मारपीट का मामला दर्ज हुआ पुलिस सूत्रों के अनुसार पूस्या पुत्र मांगीलाल जाति सहरिया उम्र 25 निवासी गरड़ा ने रिपोर्ट दी की उसी गांव के जगदीश, संजू, इन्दर, ने उसके साथ मंगलवार रात्रि को उसके साथ मारपीट की । पुलिस ने बताया कि पूस्या की पत्नि गांव के सरकारी टयूबवेल पर पानी भरने गईथी। उस समय कुछ बात को लेकर उसकी पत्नि कके साथ तीनो लोगों ने गाली गलोच की। वहां पंहुचंे उसके पति के साथ सब्बल व डण्डे से मारपीट कर दी जिससें वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी का मेडिकल करवा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 504, 323, 341 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।