अवैध शराब जप्त, मुल्जिम गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनांक 27.04.17 की रात्री मे गीता चौधरी प्रषीक्षु आरपीएस द्वारा मय जाप्ता के दबिष देकर राजु होटल के पास से मुल्जिम सुभान पुत्र समदा जाति चीता उम्र 45 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध रूप से रखे 49 पव्वे अंग्रेजी शराब व 42 बीयर की बोतल को जप्त किया जाकर मुल्जिम को गिरफ्तार कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 135/17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

स्थाई वारण्टी में एक वारण्टी गिरफ्तार

पुलिस थाना गंज मंेे द्वारा न्यायालय विषिष्ट न्यायिक मस्टिेªेट (एन.आई.एक्ट प्रकरण) संख्या 01 अजमेर द्वारा जारी स्थाई वारण्ट की पालना में वांछित नितिन राकेष पुत्र राकेष खण्डेलवाल जाति खण्डेलवाल उम्र 25 साल नि. म.न. 545/23 कृष्णा कॉलोनी बाबूगढ पुष्कर रोड अजमेर हाल आफिसर्स के पास प्लाट न. 402 सिरसी रोड जयपुर को गिरफ्तार किया गया। तथा कल दिनांक 29.04.17 को सम्बन्धित न्यायालय में पेष किया जावेगा।

40 सदस्यो की आर.ए.एफ. प्लाटुन के धार्मिक स्थानो तथा ऐतिहासिक स्थानो का भ्रमण करने
पुलिस थाना मसुदा में एम एस भाटी सहयक कमाण्डेट मय इन्सपेक्टर अषोक कुमार मय इन्सपेक्टर अनिल कुमार के 40 सदस्यो की आर.ए.एफ. प्लाटुन के साथ वास्ते भविष्य में प्राकृतिक आपदा आने पर या किसी भी प्रकार का दंगा होने पर दुत कार्य कर जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रण में लिये जाने हेतु थाना इलाका में सवेदनषील व अतिसंवेदनषील क्षैत्रो का एवं धार्मिक स्थानो तथा ऐतिहासिक स्थानो का भ्रमण करने हाजिर थाना आये जिन्होने थाने की आवष्यक सुचना चाही जो उपलब्ध करायी गई व उक्त टीम ने डेमो के साथ विषम परिस्थ्तिियो से निपटने की जानकारी दी व जिन्हे भ्रमण हेतु रवाना ईलाका थाना किया।

error: Content is protected !!