बराखन में बालिकाओं को साइकिल वितरित

1ब्यावर, 01 मई। बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 44 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई।
प्रधानाचार्य पूनम चंद वर्मा ने बताया कि बराखन विद्यालय की बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी टॉटगढ़ श्री दिनेश रॉय, श्री गणपतसिंह अध्यक्ष भालिया, सरपंच श्रीमती डॉली चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित हुए।
साथ ही इस अवसर पर भंवरसिंह बूजारेल, श्री देवीसिंह, श्री मोटसिंह, श्री यादुसिंह, श्री मानसिंह, श्री जमालुदीन, श्री भगवानसिंह एवं अन्य गणमान्य आमजन उपस्थित हुए तथा इस कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मणसिंह पुस्तकालय अध्यक्ष ने किया।–00–
मसूदा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान मासिक जनसुनवाई 4 मई को
ब्यावर, 01 मई। गुरूवार 4 मई को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति मसूदा के सभागार में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क मासिक जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी सुरेश चावला के अनुसार जनसुनवाई कार्यक्रम में मसूदा पंचायत समिति क्षेत्रा के समस्त विभागीय अधिकारीगण के साथ ही क्षेत्रा के पटवारी, गिरदावर व ग्रामसेवक भी अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
उपखण्ड अधिकारी श्री चावला ने यह भी बताया कि जनसुनवाई बैठक में मसूदा क्षेत्रा के सभी अधिकारीगण आवश्यक रूप से माननीया विधायक महोदया के जनसेवा शिविर एवं पूर्व में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम से प्राप्त प्रकरणों की पालना रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से साथ लाएंगे ताकि विधायक महोदया को प्रगति से अवगत कराया जा सकें। –00–

जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई गुरूवार 4 मई को
ब्यावर, 01 मई। जवाजा पंचायत समिति जवाजा सभागार में गुरूवार 4 मई को प्रातः 10 से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार क्षेत्राधीन संबंधित विभागीय अधिकारीगण जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। –00–

error: Content is protected !!