अजमेर जिले के किसानों को मिलेगा कृषि से संबधित प्रशिक्षण
अजमेर 01 मई। अजमेर जिले के किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी में महात्मा गांधी नरेगा योजना के मद से प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कराया जायेगा। मुख्य मंत्री बजट घोषणा वर्ष 2016-17 में कृषि से सम्बन्धित गतिविधियों के लिए अजमेर जिले के किसानों को प्रषिक्षण देने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी में ‘‘दीनदयाल उपाध्याय कौषल विकास केन्द्र’’ का निर्माण महात्मा गांधी नरेगा योजना से कराया जायेगा।
जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि अजमेर जिले में किसानों को प्रषिक्षण देने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी में ‘‘दीनदयाल उपाध्याय कौषल विकास केन्द्र’’ का निर्माण कार्य करवाया जायेगा। तबीजी में होने वाले कौशल विकास केन्द्र निर्माण ग्राम पंचायत तबीजी को कार्यकारी एजेन्सी बनाकर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य करवाया जायेगा। भवन का निर्माण कार्य कृषि विष्वविद्यालय, आरएसएलडीसी एवं कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर किया जायेगा। अजमेर जिले हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया जाकर समस्त पदाधिकारियों को निर्देषित किया जाता है महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन होने वाले भवन के निर्माण हेतु डिजाईन तैयार करने हेतु जिला परिषद कार्यालय द्वारा कोर कमेटी का गठन किया गया है। कोर कमेठी में परियोजना निदेषक (आत्मा) कृषि विभाग, अजमेर को नोडल अधिकारी, अधिषाषी अभियन्ता, ईजीएस, जिला परिषद् अजमेर, उप निदेषक, कृषि विभाग, अजमेर, प्रबन्धक, आरएसएलडीसी, अजमेर, कार्यक्रम समन्वयक, एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, तबीजी, अजमेर को सदस्य मनोनित किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी में ‘‘दीनदयाल उपाध्याय कौषल विकास केन्द्र’’ का निर्माण होने से जिले के किसानों को उन्नत तकनीकी से कृषि कार्य करने एवं कृषि विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षण द्वारा प्रदान की जायेगी।
जिले की 14 ग्राम पंचायतों में 1953 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे
अजमेर 01 मई। राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार को आयोजित विशेष पट्टा अभियान शिविरों में जिले नो पंचायत समितियों की 14 ग्राम पंचायतों में 1953 पट्टाहीन पात्र परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि पट्टा अभियान शिविर के पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत झड़वासा में 295 एवं भटियानी में 203 पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत जालिया-2 में 123 एवं हनुतिया में 06, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत देवाता में 103 एवं बराखन में 126, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत सिंगावल में 85 एवं एकलसिंगा में 101 , पंचायत समिति अंराई की सिंरोज ग्राम पंचायत में 236, पंचायत समिति किशनगढ की ग्राम पंचायत रूपनगढ़ में 205, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत मकरेड़ा में 45 एवं दातड़ा में 109 , पंचायत समिति सरवाड़ की टाटोटी ग्राम पंचायत में 153 एवं पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत चितिवास में 163 पात्र परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419