जिले की 14 ग्राम पंचायतों में 1953 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे

अजमेर 01 मई। राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार को आयोजित विशेष पट्टा अभियान शिविरों में जिले की 9 पंचायत समितियों की 14 ग्राम पंचायतों में 1953 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पट्टा अभियान शिविर के पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत झड़वासा में 295 एवं भटियानी में 203 पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत जालिया-2 में 123 एवं हनुतिया में 06, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत देवाता में 103 एवं बराखन में 126, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत सिंगावल में 85 एवं एकलसिंगा में 101 , पंचायत समिति अंराई की सिंरोज ग्राम पंचायत में 236, पंचायत समिति किशनगढ की ग्राम पंचायत रूपनगढ़ में 205, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत मकरेड़ा में 45 एवं दातड़ा में 109 , पंचायत समिति सरवाड़ की टाटोटी ग्राम पंचायत में 153 एवं पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत चितिवास में 163 पात्र परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए है।

error: Content is protected !!