बेवजह गिरफ्तारियों को रोकने व विवादित प्रतिमा हटाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

IMG-20170501-WA0107फ़िरोज़ खान
कोटा 01 । बून्दी जिले में टाईगर हिल पर मूर्ति विवाद को लेकर आज दिनांक 01 मई 2017 को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया (एसडीपीआई) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल कोटा रेंज आई जी विशाल बंसल, संभागीय आयुक्त, संभागीय मुख्य वन संरक्षक कोटा रेंज से मिलकर उक्त प्रकरण के बारे में बताया कि एसडीपीआई के नेतृत्व में एक प्रदेश प्रतिनिधिमंडल कल बून्दी जिला कलेक्टर से भी मिला और मौके पर पंहुचकर हालात का जायजा लिया जिसमें पाया कि पहाडी पर साजिशन योजनागत तरीके से मूर्ति लगाई गई जबकि वहां कोई मूर्ति नहीं थी जिसके प्रमाण वन विभाग व जिला प्रशासनक को उपलब्ध करवा दिये गये थे साथ ही यह भी बताया कि पहाडी पर स्थित मीरा बाबा की दरगाह है जहां पर हर वर्ष उर्स व मेला भरता है यहां रोजाना सैकडों की तादाद में जायरीन आते है साथ ही इसका रास्ता कब्रिस्तान और ईदगाह से होकर निकलता है जिसमें भी मुस्लिम समाज के कई काय्रक्रम आयोजित होते है। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय को इस बारे में अवगत कराने के बावजुद भी वहां पर पुलिस के संरक्षण में मूर्ति लगाई गई और जब उसका विरोध करने के लिए जमा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज किया और बेवजह 21 युवको को राजकार्य में बाधा, लूटपाट जैसी धाराओं में झुठे मुकदमें दर्ज किये गये। मुस्लिम बहुल क्षैत्रा में बडी संख्या में जाब्ता तैनात कर मार्च किया गया जिससे मुस्लिम समुदाय में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। एक ओर तो राजस्थान पुलिस आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का नारा देती है वहीं दूसरी ओर बून्दी में आमजन में डर का माहौल बनाया जा रहा है। जिसकी निन्दा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कोटा रेंज आई.जी, संभागीय आयुक्त, मुख्य वन संरक्षक से मांग करते हुए उक्त प्रकरण में बून्दी पुलिस व प्रशासन के खिलाफ निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।

1 उक्त स्थान पर छतरी के स्तम्भ को मूर्ति बताकर मूर्ति लगाना नए विवाद को जन्म देगा अतः उक्त स्थान पर पूर्व स्थिति कायम की जाए अर्थात जो स्थिति पुरातत्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज है। जिसमें कोई मूर्ति वहां स्थापित नहीं थी।

2 विवाद व शिकायत के बाद भी जिन अधिकारियों व कर्मचारियों जिसमें डीएसपी समंदर सिंह, सीआई मनोज सोनी, कांस्टेबल धर्मराज गुर्जर, जिला वन अधिकारियों व रेंजर के संरक्षण में मूर्ति लगाई गई इन सभी के खिलाफ अवैध निर्माण करवाने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

3 उपद्रव के नाम पर जिन युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमें दर्ज किये है उन पर से राजकार्य में बाधा व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमों को तुरन्त हटाया जाए व आगे कोई गिरफ्तारी ना हो इस हेतु सुनिश्चित किया जाए।

प्रतिनिधिमण्डल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव अ. सलाम खिलजी, पाॅपुलर फ्रन्ट के प्रदेश अध्यक्ष मो. आसिफ, एसडीपीआई के कोटा जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती, जिला महासचिव नावेद अख्तर, पाॅपुलर फ्रन्ट बून्दी के जिलाध्यक्ष बरकतुल्लाह, कोटा जिलाध्यक्ष शोएब अहमद, बून्दी की कब्रिस्तान कमेटी के सदर जाकिर हुसैन, दरगाह कमेटी के महासचिव ए.एस. अंसारी, सदस्य मुन्ना भाई, एजाज भाई सहित कब्रिस्तान वर्किग कमेटी व संयुक्त मुस्लिम समाज के कई अन्य लोग मौजुद थे।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि उक्त प्रकरण में मूर्ति नहीं हटाने, बेवजह युवको की गिरफ्तारियों पर रोक नहीं लगाई जाती है तो एसडीपीआई आन्दोलन करने के लिए तैयार रहेगी।

error: Content is protected !!