फ़िरोज़ खान
बारां, 01 मई। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस सेवादल के प्रदेष मुख्य संगठक एवं राज्य उपभोक्ता आयोग के पूर्व सदस्य कैलाष सोयल के बारां आगमन पर सेवादल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। प्रदेष संगठन मंत्री जगदीष पांचाल के तेलफेक्ट्री स्थित आवास पर सोयल का साफाबंधी कर तथा साथ में आई उनकी धर्मपत्नी एवं एषिया की सबसे बड़ी कृशि उपज मंडी मुहाना की पूर्व चेयरमैन रूक्माबाला सोयल का रचना पांचाल ने षाॅल ओढ़ाकर व श्रीफल भंेटकर तथा पूर्व संगठक उमा पांचाल ने साड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जिला मुख्य संगठक अषरफ देषवाली, नगर मुख्य संगठक षिवषंकर यादव, जिला संगठक संध्या मेघवाल, धर्मराज मेहरा, रवि षर्मा, सुरेंद्र पांचाल, कृश्णमुरारी नागर, अमिताभ सिंह, नासिर मिर्जा, हेमराज पांचाल (पप्पू), राकेष मीणा, मुकेष निगम, सोनू चैधरी, निक्की पांचाल, लोकेष मीणा, रामप्रताप पांचाल, सुरेष पांचाल, हेमराज पांचाल आदि द्वारा भी स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने बड़ां बालाजी व षनिधाम पहुंचकर दर्षन किए। षाम को एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में षामिल हुए।
