आज दिनांक 1 मई 2017 को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में किशनगढ़ हवाई अड्डे के नाम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि नवनियुक्त किशनगढ़ हवाई अड्डे का नाम पृथ्वीराज चौहान के नाम से रखने की मांग को लेकर आज युवाओ की एक बैठक का आयोजन किया गया और बैठक में सभी युवाओ का एक ही मत रहा की अजमेर की पहचान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से ही इतिहास में दर्ज हैं तो किशनगढ़ हवाई अड्डे का नाम श्पृथ्वीराज चौहानश् के नाम से ही रखा जाना सभी की भावनाओं के अनुरूप होगा उसके पश्चात् सभी ने बैठक में यह निर्णय लिया की पहले प्रदेश की मुख्य मंत्री को पात्र के माध्यम से इस विषय को अवगत कराया पत्र में बताया कि उपरोक्त विषय नवनियुक्त हवाई अड्डा जिसका की नाम तय किया जाना है विष्यातर्गत निवेदन है कि इसका नाम श्पृथ्वीराज चौहान हवाई अड्डाश् किया जाए क्योंकि अजमेर के इतिहास मे चौहान का मान स्वर्णिम अक्षरों मे है वह नाम आगे तक तक बना रहे इसके लिया हमे इस हवाई अड्डे का मान पृथ्वीराज के नाम पर रखना चाहिए जिस प्रकार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के विशाल साम्राज्य की राजधानी अजमेर रही है यही पर उनका किला भी है और उनके नाम से रखने से इतिहास का सम्मान होगा यही सर्वाधिक सर्वमान्य भी होगा जिससे हमारी आने वाली युवा पीढ़ियों को भी इतिहास की जानकारी साथ ही अज्मरर की शान पृथ्वीराज चौहान के बारे में जानकारी मिल पायेगी यह नाम अजमेर ही नहीं अपितु पूरा भारत देश सम्मान करता है और इस नाम पर किसी को कभी आपत्ति नहीं हो सकती क्योंकि यह सभी के लिए सम्मानीय है
रचित कच्छावा के अनुसार जिस प्रकार हर समाज के द्वारा अपने अपने लोकदेवता के नाम से से मांग की जा रही है जिस से एक समाज के नाम के किये जाने पर अन्य समाज के लोगो की उपेक्षा अहित होगी इस प्रकार जनहित की भावना को ध्यान में रखते हुए अजमेर की जनता के साथ ही अजमेर के सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी यही मांग की गयी है कि अजमेर के हवाई अड्डे का नाम श्पृथ्वीराज चौहानश् के नाम से रखा जाये और इसके लिए अजमेर के जनप्रतिनिधि के द्वारा भी आपको आग्रह किया गया है कि नाम का प्रस्ताव सदन में रखकर पारित कराया जाये
इसलिए आपसे नम्र निवेदन है कि सबकी भावनाओ का ध्यान रखते हुए हवाई अड्डे का नाम श्पृथ्वी राज चौहानश् के नाम से करके अनुग्रहित करे।
बैठक के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरूए रचित कच्छावाए सौरभ गौड़ए मयंक शर्माए योगेश यादवएअनुज माथुरएपंकज सोनीएदीपक दायमाएएड्वोकेट दिनेश शर्माए भंवर चौधरीएकशिश कच्छावाए मनीष शर्माए तरुण तुनवालए पियूष जैन एसतवीर पट्टीवालए वीरेंद्र सिंह भगोटए प्रवीण चौहान आदि मौजूद थे।
राजीव भारद्वाज बगरू