बीकानेर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (बेमा) की बैठक में कई निर्णय

IMG-20170502-WA0080बीकानेर-२ मई। बीकानेर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (बेमा) की आज हुई बैठक में संगठन का विस्तार शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी करने और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करने सहित कई निर्णय लिए गए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बेमा अध्यक्ष के. के. सिंह ने कहा की मौजूदा दौर में जहाँ टीवी न्यूज़ चैनलों की संख्या बढ़ी है वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के लिए चुनौतियाँ भी बढ़ी हैं.उन्होंने चुनौतियों का सामना तर्क संगती से करने और सतत सीखने की प्रक्रिया पर ज़ोर दिया।
बेमा के महासचिव नासिर ज़ैदी ने दूरदराज़ क्षेत्रों कर रहे टीवी पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ने और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में क़दम रहने वाले नए पत्रकारों को वरिष्ठ लोगों द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने सुझाव दिया की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अधिकतर पत्रकार अधिस्वीकृत नहीं हैं और अधिस्वीकृत नहीं होने के कारण वे सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.ऐसे में अधिस्वीकरण योग्य सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों का सरकार द्वारा अधिस्वीकरण किया जाना चाहिए।
संगठन के कोषाध्यक्ष बलजीत गिल ने कहा की आज के दौर में जहाँ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पहुँच गाँव-ढाणियों तक हो चुकी है वहीं इसके पत्रकारों के लिए खतरे भी बढे हैं. ऐसे में उन्हें सुरक्षा भी दिए जाने की ज़रुरत है.उन्होंने संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया।

इस मौके पर प्रेम सियाग को एसोसिएशन का कोलायत प्रभारी और मुकेश जाखड़ को श्रीडूंगरगढ़ प्रभारी नियुक्त किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया.
बैठक में बीकानेर में काम कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रवि बिश्नोई, रौनक व्यास, विक्रम जागरवाल, मुकेश जाखड़,किशोर सिंह बीदावत और प्रेम सियाग सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

नासिर ज़ैदी
महासचिव-बीकानेर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन
9460355786

error: Content is protected !!