रैली निकाली; अस्थमा के प्रति जागरूकता कासंदेश दिया

bikaner samacharबीकानेर, 02 मई 2017। विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को पी.बी.एम. अस्पताल के टी.बी व श्वसन रोग विभाग की ओर से अस्पताल, रोडवेज बस स्टैण्ड में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया तथा रैली निकाली गई। मंगलवार से ही अस्थमा जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ, सप्ताह के दौरान आम लोगों में अस्थमा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

अस्थमा जागरूकता रैली को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.पी.अग्रवाल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राजस्थान प्रांत अध्यक्ष डॉ.महेश शर्मा ने रैली को टी.बी.एवं श्वसन रोग विभाग से रवाना किया। रैली में चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ व विद्यार्थी तथा कुछ जागरूक लोग शामिल हुए। रैली में शामिल प्रतिभागी अस्थमा की बीमारी को दूर करने के नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में इस रोग को दूर करने के संबंध में तख्तियां भी थी। रैली अम्बेडकर सर्किल होते हुए पी.बी.एम. अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के पास पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में शामिल प्रतिभागियों व उपस्थित रोगियों को सम्बोधित करते हुए टी.बी.एवं श्वसन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.गुंजन सोनी, वरिष्ठ चिकितसक डॉ.माणक गुजरानी,डॉ.प्रमोद ठकराल ने कहा कि अस्थमा की बीमारी को दूर करने में नर्सिंग स्टॉफ व स्टूडेंट लोगों को जागरूक व इलाज के लिए प्रेरित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। नर्सिंग इसी तरह 3 मई से 7 मई तक विभिन्न स्थानों यथा रेलवे,सेना व अभ्य स्थानों पर अस्थमा की जांच की जाएगी।

टी.बी.एवं श्वसन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.गुंजन सोनी अस्थमा का पता स्पाइरोमिट्री या पुल्मोनेरी टेस्ट से लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वंशानुगत, धुल, धुएं, प्रदूषण, मौसम में बदलाव, तेज महक, और जरूरत से अधिक शारीरिक सहित विभिन्न कारणों से अस्थमा रोग होता है। बार-बार खासी आना, जुकाम का होना आदि कारण अस्थमा के प्रारंभिक लक्षणों में शामिल है।

सोनी ने बताया कि फेफड़ों की हवा नलियों में सूजन वजह से सांस नलियां जरूरत से ज्यादा कमजोर हो जाती है, इस स्थिति में उन पर जल्दी असर होता है और वह सिकुड़ जाती है। इसलिए कई रोगी बहुत अधिक खांसी करते है। उनको श्वास लेने में भी कठिनाई होती है। टी.बी. एवं श्वसन रोग विभाग व रोडवेज परिसर में आयोजित शिविर में 400 अधिक रोगियों की अस्थमा जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गई।

—— मोहन थानवी

error: Content is protected !!