4 हेण्डपम्प खराब, दूर दराज से पानी लाने को मजबूर

IMG-20170502-WA0126फ़िरोज़ खान
बारां 2 मई । सनवाडा ग्राम पंचायत के धुँआ गांव में लगे 4 हेण्डपम्प खराब होने के कारण भील समुदाय को पीने के पानी के लिए इस भीषण गर्मी में दूर दराज से पानी लाना पड़ता है । इस गांव में भील व सहरिया समुदाय के लोग निवास करते है । ग्रामवासी धनजी, बहादुर, रामा, हीरा , भूरा, मुनेश, ने बताया कि गांव में 6 हेण्डपम्प लगे हुए है । जिसमे से 4 खराब पड़े हुए है । और जो हेण्डपम्प चालू है । उनमें भी एक दो मटके पानी आने के बाद बन्द ही जाते है । यह सब खराब पड़े हुए है । इस कारण दूर दराज से महिलाएं पीने का पानी ला रही है । उन्होंने बताया कि हमारे लिए पानी लाये या मवेशियों के लिए लाए । दूर से पानी लाना सम्भव नही हो पा रहा है । इस भीषण गर्मी में लोगो को पानी नसीब नही हो रहा है । महिलाये सिर पर बर्तन रख कर रोजाना पानी के लिए दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझा रही है । उन्होंने बताया कि सरपंच को अवगत कराया था उसके बाद भी अभी तक ठीक नही हुए ।अधिकारी भी इस गांव की और ध्यान नही देते है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सहायक अभियंता जलदाय विभाग को निर्देशित कर खराब पड़े हेण्डपम्पो को ठीक करवाकर पेयजल व्यवस्था सुचारू की जावेगी । और जरूत पड़ी तो टेंकर से पानी की सप्लाई की जावेगी ।

error: Content is protected !!