विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के तत्वावधान में योग सत्र का आयोजन रविवार 5 मई 2017 से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर, एम.डी. कॉलोनी नाका मदार, अजमेर में किया जा रहा है। इस शिविर में प्रथम सत्र में प्रातःकाल 5.45 से 6.45 तक योगाभ्यास एवं दूसरे सत्र में सांय 6.30 से 7.30 तक सैद्धांतिक सत्र, प्राणायाम एवं ध्यान के अभ्यास कराए जाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि यह योग सत्र 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के महिला एवं पुरूषों के लिए आयोजित किया जा रहा है। शिविर में पातंजल योग दर्शन पर आधारित योगाभ्यास का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योग शिविर का संचालन विवेकानन्द केन्द्र के प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा करेंगे। योग शिविर हेतु पंजीकरण के लिए गांधी नगर स्थित डेयरी बूथ पर भी संपर्क किया जा सकता है।
(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
9414618062