भारतीय कंपनी सचिव संसथान के बीकानेर चैप्टर द्वारा भारत सरकार के सेवाकर विभाग के सहयोग से 1 जुलाई से लागू होने वाले वस्तु और सेवाकर जीएसटी के विभिन्न पहलूओं की जानकारी देने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन बीकानेर सीएस चैप्टर पर बिस्किट गली सी एम एच ओ आफिस, त्यागी वाटिका के पास स्थित कार्यालय में प्रातः 10.30 से 1.30 बजे तक होगा। बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन सी एस नारायण डागा ने बताया कि इस वर्कशॉप में सेवा कर विभाग के अधीक्षक श्री शबीर खान और
निरीक्षक मनोज जाट तथा
अरविन्द सिंह शेखावत प्रतावित जी एस टी के प्रावधानों की जानकारी देंगे और श्रोताओं की इससे सम्बंधित जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ और बीकानेर सी ए चैप्टर के पदाधिकारी सदस्य और व्यवसायी, छात्र और विभिन्न छेत्र के पेशेवर व्यक्ति भाग लेंगे।