जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई गुरूवार 4 मई को

beawar-samacharब्यावर, 3 मई। जवाजा पंचायत समिति जवाजा सभागार में गुरूवार 4 मई को प्रातः 10 से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार क्षेत्राधीन संबंधित विभागीय अधिकारीगण जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2017
उपखण्ड ब्यावर की 29 ग्राम पंचायतों में 8 मई से लगेंगे शिविर
ब्यावर, 3 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत प्रदेश में 8 मई 2017 से 30 जून 2017 तक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। इसी क्रम में उपखण्ड ब्यावर में 8 मई 2017 से 27 जून 2017 तक राजस्व लोक अदालत के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड ब्यावर की समस्त 29 ग्राम पंचायतों में 8 मई 2017 से राजस्व लोक अदालत अभियान -न्याय आपके द्वार 2017 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्व लोक अदालतो का आयोजन कर काश्तकारों व आमजन से संबंधित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
ब्यावर उपखण्ड में ग्राम पंचायतवार लगेगें शिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2017 के तहत अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की 29 ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अभियान के तहत 8 मई को ग्राम पंचायत रावतमाल, 9 मई को मालपुरा, 11 मई को बड़कोचरा, 12 मई को तारागढ़, 15 मई को लोटियाना, 16 मई को अतीतमण्ड, 18 मई को किशनपुरा, 19 मई को सुरजपुरा, 22 मई को गोहाना, 23 मई को राजियावास, 25 मई को दुगार्वास, 26 मई को काबरा, 29 मई को सरमालिया, 30 मई को सुरड़िया, 1 जून को नून्द्रीमालदेव, 2 जून को कोटड़ा, 5 जून को जालिया-प्रथम, 6 जून को नून्द्रीमेन्द्रातान, 8 जून को मेड़िया, 9 जून को नरबदखेड़ा, 12 जून को बलाड़, 13 जून को देलवाड़ा, 15 जून को रूपनगर, 16 जून को जवाजा, 19 जून को सुहावा, 20 जून को ब्यावरखास, 22 जून को सरवीना, 23 जून को देवाता, 27 जून को नाईकलां में शिविर आयोजित होंगे। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2017
उपखण्ड मूसदा की 34 ग्राम पंचायतों में 8 मई से लगेंगे शिविर
ब्यावर, 3 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2017 के तहत प्रदेश में 8 मई 2017 से 30 जून 2017 तक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। इसी क्रम में उपखण्ड मसूदा में 8 मई 2017 से 29 जून 2017 तक राजस्व लोक अदालत के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी मसूदा सुरेश चावला के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड मसूदा की समस्त 34 ग्राम पंचायतों में 8 मई 2017 से राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2017 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन कर काश्तकारों व आमजन से संबंधित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
मसूदा उपखण्ड में ग्राम पंचायतवार लगेगें शिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2017 के तहत अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की 34 ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अभियान के तहत 8 मई को श्यामगढ़, 9 मई को दौलतपुरा द्वितीय, 11 मई को लोडियाना, 15 मई को खरवा, 16 मई को नन्दवाड़ा, 18 मई को रामगढ़, 20 मई को सतावडियां, 22 मई को कानाखेड़ा, 23 मई को सथाना, 24 मई को धोलादांता, 25 मई को देवास, 27 मई को पीपलाज, 29 मई को जीवाणा, 30 मई को मायला, 31 मई को दौलतपुरा प्रथम, 1 जून को बेगलियावास, 3 जून को जालिया द्वितीय, 5 जून को किराप, 6 जून को मोयाणा, 7 जून को बरल द्वितीय, 8 जून को देवमाली, 10 जून को देवपुरा, 12 जून को जामोला, 13 जून को नाड़ी, 14 जून को हरराजपुरा, 15 जून को शेरगढ़, 17 जून को नयागांव, 19 जून को लूलवा, 20 जून को बाडी, 21 जून को मसूदा, 22 जून को झांक, 27 जून को शिखरानी, 28 जून को अन्धेरी देवरी, 29 जून को हनुतिया में शिविर आयोजित होगें।–00–
मसूदा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान मासिक जनसुनवाई 4 मई को
ब्यावर, 3 मई। गुरूवार 4 मई को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति मसूदा के सभागार में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क मासिक जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी सुरेश चावला के अनुसार जनसुनवाई कार्यक्रम में मसूदा पंचायत समिति क्षेत्रा के समस्त विभागीय अधिकारीगण के साथ ही क्षेत्रा के पटवारी, गिरदावर व ग्रामसेवक भी अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
उपखण्ड अधिकारी श्री चावला ने यह भी बताया कि जनसुनवाई बैठक में मसूदा क्षेत्रा के सभी अधिकारीगण आवश्यक रूप से माननीया विधायक महोदया के जनसेवा शिविर एवं पूर्व में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम से प्राप्त प्रकरणों की पालना रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से साथ लाएंगे ताकि विधायक महोदया को प्रगति से अवगत कराया जा सकें। –00–

error: Content is protected !!