मुलजिमानों के खिलाफ धारा 452, 384, 323/34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच जारी
बाड़मेर 03 मई । पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में मनोज नवल पुत्र ईष्वरचंद नवल जाति जटिया निवासी जटियों का नया वास बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि बुधवार 3 मई को सवेरे 9 बजे का समय था उस समय मैं अपनी दुकान षिव शक्ति सैनेट्री स्टोर जटिया के कुण्डवाली गली महाबार रोड़ बाड़मेर में बैठा था तब घात लगाकर कमल पुत्र हुकमीचंद वडारिया, नवीन पुत्र हुकमीचंद वडारिया, खेराज पुत्र आम्बाराम वडारिया सभी जाति जटिया, निवासी जटियों का नया वास बाड़मेर तीनों स्कूटी पर सवार होकर आये और अनाधिकृत रूप से मेरी दुकान में प्रवेष हुए तथा आते ही मेरे से हफता बसुली के रूप में रूपये मांग की मेरे द्वारा मना कनरने पर मुलजिमानों ने लाठीयों से ताबड़तोड़ मेरे साथ मारपीट करनी प्रारम्भ कर दी मेरे हाथ, सीर व शरीर पर लाठीयों के वार से कई चोटे लगी तथा मुलजिमान ने मेरे गले में पहनी सोने की चैन को लूट कर ले लिया तथा मेरे से दुकान के गले की चाबीया छिन कर ले ली तब मैनें जोर जोर से रड़े की तो बींजाराम पुत्र वगताराम जाति मेघवाल, राकेष पुत्र चुतराराम प्रजापत, अनिक मोहम्मद पुत्र शफी मोहम्मद कुरैषी, जगदीष पुत्र माणकमल माली आदि लोग दौड़कर आये और बीच बचाव कर मेरे को छुड़वाया नही ंतो मुलजिमान मेरे को जान से मार देते। सभी बदमाष पवृति के अवारा लोग है जो आये दिन हफ्ता वसुली व लूटपाट आदि करते रहते है जिनको घरेलू व राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण मौहल्ले में आंतक मचा रखा है। उक्त समस्त घटना मेरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड है जिसकी सीडी फरियाद के साथ प्रस्तुत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुलजिमानों के खिलाफ धारा 452, 384,323/34 के तहत मुकदमा दर्ज कर पिड़ित का मेडिकल मुआवना करवाया एवं आरोपियों के खिलाफ जल्द उचित कार्यवाही का आष्वासन दिया।
मनोज नवल
जटियों का नयावास, बाड़मेर
मो. 7568285900