कब मिलेगी बिजली

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 3 मई । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत सनवाडा के गांव धुंआ मे अभी तक बिजली नही पहुंची है । इस गांव के करीब 10-11 लोगो ने बिजली की फाइलें भी जमा करा रखी है । उसके बाद विधुत विभाग द्वारा इनको बिजली नही दे रहा है । गांव में करीब 104 परिवार भील व सहरिया समुदाय के निवास करते है । ग्रामवासी धनजी भील, हीरा भील, बहादुर भील, धूलजी भील, भूरा, मुनेश, रामा, बंशी आदि लोगो ने 8 माह पुर्व ही बिजली की फाइलें जमा करा दी थी । उसके बाद भी अभी तक इस गांव के लोगो को विधुत कनेक्शन नही मिले है । बिजली के अभाव में लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

error: Content is protected !!