अजमेर, 4 मई। विभिन्न विभागों में चल रहे न्यायिक प्रकरणों की बकाया स्थिति की समीक्षा के लिए गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द कुमार सैंगवा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे सात दिवसों में बकाया प्रकरणों का निस्तारण करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि बकाया प्रकरणों में विभाग ध्यान दे तथा आॅन लाइन रिर्पोट मासिक रूप से भेजे। न्यायिक प्रकरणों में गुणात्मक रूप से प्रगति जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि लाईट्स आई.डी. से सभी विभाग एसएसओ मैपिंग तीन दिवस में करे। उन्होंने बताया कि अधिकांश विभागों ने एसएसओ मैपिंग नही किया है जो काफी गंभीर है।
बैठक में बताया गया की लाईट्स के प्रकरण देवस्थान के 13, रसद विभाग के 8, वन के 23, जेल विभाग के 21, पुलिस के 43, नगर निगम के 72, खान विभाग 17, पंचायत राज के 19, जलदाय विभाग के 12, राजस्व मंडल के 19, प्रारम्भिक शिक्षा के 24, सैकेण्डरी शिक्षा के 26, आवासन मण्डल के 5 बकाया चल रहे है। उन्होंने सभी विभागों से इन प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला जन अभियोग एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 को
अजमेर, 4 मई। जिला जन अभियान एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 मई को प्रातः 11बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।
पंजाब के राज्यपाल 7 को आएंगे
अजमेर, 4 मई। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर आगामी 7 मई को सायं अजमेर आएंगे। वे 8 मई को मेयो काॅलेज में आयोजित बैठक में भाग लेंगे तथा 9 मई को प्रातः 11.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आगामी 5 मई को
अजमेर, 4 मई। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आगामी शुक्रवार 5 मई को प्रातः11 जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने यह जानकारी दी।
प्रभारी मंत्राी श्री भडाना 6 मई को लेंगे बैठक
अजमेर, 4 मई। जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना आगामी 6 मई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने दी।