अजमेर, 4 मई। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 805 वें उर्स के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के उपलक्ष में अन्दरकोट पंचायत द्वारा जिला प्रशासन के समस्त विभागों के अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
पंचायत के आॅडिटर एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री एस.एम. अकबर ने बताया कि कार्यक्रम में उर्स के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर प्रशासनिक अधिकारियों का दस्तारबंदी कर सम्मान किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द कुमार सैंगवा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम, दरगाह नाजिम कर्नल मंसूर अली खान नगर निगम के उपायुक्त ज्योति ककवानी एवं गजेन्द्र सिंह रलावता, रोड़वेज के मुख्य प्रबन्धक श्री तेजकरण टांक, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री संतोष कुमार प्रजापति सहित डेयरी, जलदाय, बिजली विभाग के अधिकारी, दरगाह थानाधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
इस मौके पर अन्दरकोट पंचायत के पदाधिकारी श्री मंसूर खान, निसार अहमद, इशाक मोहम्मद, मोहम्मद हुसैन, फखरूद्दीन फखर, अब्दुल खालिद, रहीस सुलेमानी, निसार मोहम्मद, शाहिद हुसैन, फारूख मोहम्मद अब्दुल लतीफ, वाहिद खान, रहीस खान, शकिर रहमान, दिलशाद अंसारी, वसीम मोहम्मद, हबीब खान, तनवीर हुसैन, साहिल शाहिद हुसैन, नजीर कादरी का भी सम्मान किया गया।
