आज दिनांक 4 मई 2017 को देश प्रेमी ग्रुप के सदस्यों की बैठक डॉ. राहुल भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में वैशाली नगर स्थित कार्यालय पर हुई।
डॉ राहुल भारद्वाज बगरू ने बताया कि जिस नवनियुक्त हवाई अड्डे के नाम को लेकर विभिन्न संसथान जाति समुदाय के लोगो के द्वारा किशनगढ़ हवाई अड्डे का नाम को लेकर चर्चा चल रही है एवं सभी ने अपने मतों के माध्यम से आगे अपनी आवाज पहुचाई है इसी को लेकर आज ग्रुप के सदस्यों की बैठक का आयोजन कर अपने किशनगढ़ हवाई अड्डे का नाम को लेकर सभी ने अपने विचार रखे।
राजेश शर्मा के अनुसार अजमेर की पहचान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से रखा जाये तो अजमेर के लोगो की भावना के अनुकूल होगा क्यों की अजमेर के महान सम्राट के नाम ही होना उचित होगा।
रमेश चौहान के अनुसार अजमेर में पूर्व में यही उनके नाम से किला है तो पृथ्वीराज चौहान के नाम तय करना ही उचित होगा।
बैठक में सर्वसमति से यह निर्णय हुआ की नवनियुक्त किशनगढ़ हवाई अड्डे का नाम पृथ्वीराज चौहान के नाम से रखना देश और समाजहित में होगा इसके बाद पत्र भेजकर क्र उड्डयन मंत्री से मांग की कि किशनगढ़ हवाई अड्डे का नाम “पृथ्वीराज चौहान” के नाम किया जाये।
बैठक के दौरान डॉ राहुल भारद्वाज बगरू, राजेश शर्मा,पंकज सोनी, एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू,अनुज माथुर,राजा महाजन, एड्वोकेट दिनेश शर्मा, रचित कच्छावा, पियूष जैन, रमेश चौहान,विकास माथुर,मयंक शर्मा, योगेश यादव,विरेंद्र सिंह भगोट,सतवीर सिंह पट्टीवाल,हर्षा शर्मा, रेखा वर्मा आदि देशप्रेमी मौजूद थे।
डॉ. राहुल भारद्वाज बगरू